देशी व अंगरेजी शराब के साथ धंधेबाज पकड़ाया
नवीनगर : नवीनगर थाना पुलिस ने सोमवार को रात्रि गश्ती के दौरान नवीनगर स्टेशन पथ महीप बिगहा मोड़ के समीप से 200 पाउच देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरा भागने में सफल रहा. पकड़े गये धंधेबाज स्थानीय थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी कइल यादव को जेल भेज दिया गया […]
नवीनगर : नवीनगर थाना पुलिस ने सोमवार को रात्रि गश्ती के दौरान नवीनगर स्टेशन पथ महीप बिगहा मोड़ के समीप से 200 पाउच देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.
वहीं, दूसरा भागने में सफल रहा. पकड़े गये धंधेबाज स्थानीय थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी कइल यादव को जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि जनकपुर पोखरा निवासी बाबूलाल चौधरी पुलिस की घेराबंदी के दौरान भाग निकला. ये दोनों बाइक से शराब लेकर आ रहे थे. वही दिवा गश्ती के दौरान नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ पुनपुन नदी पुल के समीप स्थित मुहल्ला से 200 एमएल के 85 देशी पाउच व 180 एमएल की 40 बोतल अंगरेजी शराब बरामद की गयी.