राजमिस्त्री की दीवार से गिर कर मौत
औरंगाबाद नगर : ओबरा बाजार स्थित पंडित मुहल्ला में मंगलवार की दोपहर अखिलेश दुबे के मकान में काम कर रहे राजमिस्त्री बैंकुठ साव की मौत दीवार से गिर जाने के कारण हो गयी़ घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बैंकुठ साव अखिलेश दुबे के दोमंंजिला मकान पर ईंट जोडने का काम कर रहा […]
औरंगाबाद नगर : ओबरा बाजार स्थित पंडित मुहल्ला में मंगलवार की दोपहर अखिलेश दुबे के मकान में काम कर रहे राजमिस्त्री बैंकुठ साव की मौत दीवार से गिर जाने के कारण हो गयी़ घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बैंकुठ साव अखिलेश दुबे के दोमंंजिला मकान पर ईंट जोडने का काम कर रहा था.
इसी दौरान उसका पैर फिसल गया़, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ परिजनों ने उसे इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया, जहां कुछ ही देर में मौत हो गयी़ नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया. इधर, मौत की घटना के बाद परिजन दहाड़ मार कर अस्पताल परिसर में रोने चिल्लाने लगे, जिससे पूरा माहौल गमगीन हो गया़