मुख्य आरोपित जावेद की तलाश में जुटी है पुलिस
औरंगाबाद सदर : शहर के शाहगंज मुहल्ले के चर्चित जूली अपहरण मामले में पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज करते हुए सोमवार की देर शाम मुख्य आरोपित मो जावेद की पत्नी नरगिस परवीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
प्रभात खबर में छपी खबर के बाद हरकत में आयी नगर थाने की पुलिस ने मो जावेद की पत्नी को शाहगंज मुहल्ले से गिरफ्तार करते हुए उससे काफी देर जूली के बारे में पूछताछ भी की.
अपहरण के साथ-साथ मानव तस्करी के इस मामले में 14 दिन बाद हरकत में आयी पुलिस ने जावेद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. इधर, पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्यप्रकाश ने बताया कि जूली अपहरण मामले में नगर थानाध्यक्ष व सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार को निर्देश दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए मुख्य आरोपित मो जावेद की पत्नी नरगिस परवीन को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.
जावेद की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किया जा रहा है. डालटेनगंज से जावेद का लिंक बने होने की सूचना मिली है. पुलिस इस दिशा में कार्रवाई कर रही है. जूली अपहरण कांड के अनुसंधानकर्ता रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और जावेद की खोजबीन में छापेमारी की जा रही है.