बाइकसवार बदमाशों ने दिनदहाड़े दिया घटना को अंजाम
पूर्व विधायक डॉ रणविजय सिंह के मामा हैं पीड़ित
औरंगाबाद नगर : समाहरणालय के समीप दो की संख्या में रहे लुटेरों ने गोह के पूर्व विधायक डाॅ रणविजय सिंह के मामा नंद किशोर सिंह से दिन-दहाड़े एक लाख 35 हजार रुपये से भरा बैग को छीन कर फरार हो गये.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्होर थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी नंदकिशोर सिंह अपनी स्काॅर्पियो वाहन को बिहार विभूति डाॅ अनुग्रह नारायण सिंह की प्रतिमा के समीप लगा कर ड्राइवर को गाड़ी में छोड़ कर पैसा निकालने एक्सिस बैंक में पहुंचे. उन्होंने बैंक से एक लाख 28 हजार रुपये निकाली और रुपये को बैग में रखा. बैग में पहले से भी सात हजार रुपया, दो मोबाइल फोन और बैंक से संबंधित कागजात थे.
जैसे ही वो बैंक से बाहर निकले, तो बैंक के बाहर खड़े एक कर्मचारी से बात करते हुए आगे अपने वाहन की ओर बढ़ने लगे. तभी पूर्व से घात लगाये एक युवक नंदकिशोर सिंह के पीछे-पीछे चलने लगा. जैसे ही वो अपनी स्काॅर्पियो के पास पहुंचे, वैसे ही उनका पीछा कर रहे युवक ने झप्पट्टा मार कर रुपये से भरा बैग छीन कर बाइक से जसोइया मोड़ की ओर भाग निकला. इसके बाद उन्होंने जोर-जोर से हल्ला किया, लेकिन युवक के साथ बाइक पर रहे एक अन्य अपराधी ने अपनी वाहन को गति दे दी और दोनों फरार हो गये.
इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. एसडीपीओ पीएन साहू ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही वे पुलिस की पकड़ में आ जायेगा. ज्ञात हो कि नंदकिशोर सिंह रांची में सरकारी कर्मचारी थे, जो सेवानिवृत होने के बाद अपने घर पर ही रहते थे.
केसीसी का लोन जमा करने के लिए निकाले थे रुपये : नंदकिशोर सिंह ने बारुण स्थित पंजाब नेशनल बैंक केसीसी की राशि जमा करने के लिए एक्सिस बैंक से एक लाख 28 हजार रुपये की निकासी किये थे़ उन्होंने बैंक से एक लाख 28 हजार रुपये की निकासी की. उनके बैग में पहले से भी सात हजार रुपये पड़े थे.
नगर थाने के गश्ती दल को एसपी ने किया सस्पेंड
जिले के सबसे सुरक्षित इलाका कहे जानेवाले व 24 घंटे शासन-प्रशासन के पदाधिकारियों के चहलकदमी से व्यस्त रहनेवाले कलेक्ट्रेट के पास अपराधियों ने पुलिस को 24 घंटे के अंदर दूसरी चुनौती दी है.
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्यप्रकाश ने घटना के वक्त शहर में गश्त लगा रहे नगर थाने के एक गश्ती दल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया़ पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित करते हुए पूरे जिले में छापेमारी की जा रही है़ जल्द ही, अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा़
सोमवार को भी हुई थी 12 लाख की लूट
सोमवार को मुुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 98 स्थित लखनीखाप गांव के समीप से बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर रेलवे के 12 लाख रुपये एक निजी कंपनी के कर्मचारी अचुकी गांव के श्रीकांत कुमार से लूट कर भाग निकले थे़ इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है़ एसपी ने बताया कि जल्द ही कांड का उद्भेदन कर लिया जायेगा़
शहरवासियों में डर
बेखौफ अपरािधयों द्वारा लगातार दो लूट की घटनाओं को अंजाम देने के बाद शहरवासियों में डर का माहौल है. खासकर, बड़ी नकदी का लेन-देन करनेवाले व्यवसायी इन घटनाओं से चिंतित हैं. अगर पुलिस, जल्द इन मामलों में कोई सफलता हासिल नहीं करती है, तो लोगों में असुरक्षा बढ़ेगी.