चर्च के पास जलजमाव व दुर्गंध से खड़ा होना दूभर

पिछले साल घरों में घुस गया था बारिश का पानी दाउदनगर अनुमंडल : दाउदनगर-बारुण पथ पर चर्च के पास से सोनतटीय क्षेत्र की ओर जानेवाला कच्चा नाला सफाई के अभाव में अपनी सार्थकता पूरी नहीं कर पा रहा है. इस नाले के पक्कीकरण व सफाई की जरूरत महसूस की जा रही है. पिछले वर्ष मूसलाधार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 9:22 AM
पिछले साल घरों में घुस गया था बारिश का पानी
दाउदनगर अनुमंडल : दाउदनगर-बारुण पथ पर चर्च के पास से सोनतटीय क्षेत्र की ओर जानेवाला कच्चा नाला सफाई के अभाव में अपनी सार्थकता पूरी नहीं कर पा रहा है. इस नाले के पक्कीकरण व सफाई की जरूरत महसूस की जा रही है.
पिछले वर्ष मूसलाधार बारिश में वार्ड सख्या नौ के कई घरों में पानी घुस गया था. शहर के वार्ड संख्या छह, सात, आठ व नौ का पानी एक खेत में गिरता था. जल निकासी का प्रबंध नहीं था.
लोगों की समस्या को देखते हुए नगर पर्षद द्वारा भगवान बिगहा की तरफ जानेवाली रास्ते में काली स्थान मोड़ तक कच्चा नाला खुदवाया गया. वर्ष 2016 में किये गये खुदाई के दौरान चर्च के कॉर्नर से जगदीश प्रसाद के घर तक गहरी खुदाई की गयी. हालांकि, नाला खुदाई के बाद निकली मिट्टी को वहीं पर छोड़ दिया गया, जिसके कारण अधिकांश मिट्टी उसी में गिर गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि कच्चा नाला खुदाई के बाद तत्काल राहत तो मिली ,लेकिन पिछले वर्ष से ही इसमें बरसात का पानी के साथ नाली का गंदा पानी जमने लगा है.
सफाई भी नहीं करायी गयी. इस नाले में जलजमाव से स्थानीय निवासियों के साथ- साथ राहगीरों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. स्थिति ऐसी बन गई है कि चंद मिनटों के लिए वहां पर खड़े नहीं हो सकते. दुर्गंध के साथ साथ गंदे पानी के जमने से बीमारियों का भी खतरा मंडराता रहता है. वहीं विवेकानंद मिश्र ने कहा कि कच्चा नाला से नालियों का पानी समुचित तरीके से आगे की ओर जा ही नहीं रहा है, बल्कि चर्च गेट के पास आकर जमा हो जाता है. गौरतलब हो कि यह पथ दाउदनगर बाजार को भगवान बिगहा होते हुए एनएच 139 स्थित दाउदनगर -पटना पथ को जोड़ता है.
जब मुख्य पथ पर जाम होने लगता है तो यही रास्ता विकल्प के रूप में सामने आती है. लोगों का कहना है कि नाला को समुचित तरीके से साफ कराकर सोनतटीय क्षेत्र में जलनिकासी सुनिश्चित करायी जाये.

Next Article

Exit mobile version