Advertisement
सीआइएसएफ जवान का चोरी हुआ सामान बरामद
गया/औरंगाबाद : जीआरपी व आरपीएफ के संयुक्त छापेमारी के दौरान गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के बमबाबा मुहल्ले से चोरी हुआ सामान बरामद की. इस संबंध में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर बाल गंगाधर ने बताया कि गया जंकशन से लेकर डेल्हा बुकिंग काउंटर तक छापेमारी अभियान चलाया जा था कि बमबाबा मुहल्ले के पास एक […]
गया/औरंगाबाद : जीआरपी व आरपीएफ के संयुक्त छापेमारी के दौरान गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के बमबाबा मुहल्ले से चोरी हुआ सामान बरामद की. इस संबंध में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर बाल गंगाधर ने बताया कि गया जंकशन से लेकर डेल्हा बुकिंग काउंटर तक छापेमारी अभियान चलाया जा था कि बमबाबा मुहल्ले के पास एक लावारिस हालात में बैग बरामद की गयी. जब पुलिस ने बैग को खोला गया कपड़ा व कागजात बरामद की. ज्ञात हो कि नौ जुलाई को कालका मेल में एक सीआइएसएफ जवान का सामान चोरी हो गयी थी.
जवान औरंगाबाद जिले के चिरैला गांच के रहनेवाला वाला शशिकांत कुमार बताया जाता है. पुलिस ने बताया कि नौ जुलाई को गया जंकशन पर आये कालका मेल एक्सप्रेस में जवान का सामान चोरी हो गयी थी. जवान ने रेल थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी. मंगलवार की रात चेकिंग के दौरान एक लावारिस बैग मिला. पुलिस ने उक्त जवान को फोन कर सूचना दे दी थी.
लगातार हो रही है ट्रेनों में चोरी : इन दिन लगातार ट्रेनों में चोरी की घटना घट रही है. नौ जुलाई को हटिया-पटना एक्सप्रेस में रांची के लालपुर मुहल्ले के रहने वाले माधरी चटर्जी के ट्रेन से ट्रॉली गायब हो गया था. लेकिन, आज तक पुलिस खोजने से सफल नहीं हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement