मामला लूट के दौरान गश्ती में लापरवाही बरतने का
औरंगाबाद नगर : जिले के मुफस्सिल व नगर थाना क्षेत्र में हुई लूट मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए तीन दारोगा व नौ पुलिस जवानों को निलंबित कर दिया है. एसपी डाॅ सत्यप्रकाश ने बताया कि सोमवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखनीखाप गांव के समीप एक कर्मचारी से रेलवे के 12 लाख रुपये […]
औरंगाबाद नगर : जिले के मुफस्सिल व नगर थाना क्षेत्र में हुई लूट मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए तीन दारोगा व नौ पुलिस जवानों को निलंबित कर दिया है. एसपी डाॅ सत्यप्रकाश ने बताया कि सोमवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखनीखाप गांव के समीप एक कर्मचारी से रेलवे के 12 लाख रुपये अपराधियों द्वारा लूट लिये गये थे. ठीक दूसरे दिन मंगलवार को अपराधियों ने समाहरणालय के सामने से पूर्व विधायक डाॅ रणविजय कुमार के मामा नंदकिशोर सिंह से एक लाख 35 हजार छीन लिये थे. एसडीपीओ ने रिपोर्ट दिया कि मुफस्सिल थाना के दरोगा देबु पासवान व तीन पुलिस जवान गश्ती पर थे.
वहीं, नगर थाना में पदस्थापित दारोगा दशरथ सिंह तीन जवानों के साथ बैंक गश्ती में थे, तो दारोगा रामजीत सिंह भी तीन सिपाहियों के साथ शहर में गश्ती पर थे. घटना के लिए इनकी लापरवाही को जिम्मेवार मानते हुए सभी तीन दारोगा व नौ जवानों को निलंबित किया गया है.