नालियों की सफाई में लापरवाही बरतने का खामियाजा भुगत रहे शहरवासी
औरंगाबाद सदर : पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने शहर का हाल बिगाड़ दिया है. बारिश और नाली का पानी मिल कर गलियों में और सड़कों पर पसर गया है. ऐसी हालत लगभग आधा दर्जन मुहल्लों की है. इन मुहल्लों के लोगों को अब बीमारी का भय भी सताने लगा है. लोगों का कहना है कि नगर पर्षद को इस पर बरसात के पहले ही वर्क कर लेना चाहिए था. जलजमाव से स्थिति ऐसी है कि घर में कैद रहना पड़ रहा है और जैसे-तैसे समय काटना मजबूरी हो गयी है. घर से निकलने पर नदी जैसा नजारा सामने दिखता है. बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी हो रही है.
आवागमन में हो रही परेशानी : शहीद नगर की स्थिति भी बेहद भयावह है. इस रोड में दो फुट से अधिक पानी सड़क पर जमा है. सड़क पोखर में तब्दील हो गयी है और इस बरसात में स्थिति यह है कि सड़क, नाली और पोखर सब एक हैं. रोड की स्थिति इतनी खराब है कि अगर कोई गिरा, तो उसके हाथ-पैर तो टूटने ही हैं. बच्चों को गिरने पर जान का खतरा भी बना हुआ है. शहर की अन्य सड़कों की बदहाली भी कुछ ऐसी ही है.
शाहपुर टिकरी रोड के लोग जलजमाव से त्रस्त
टिकरी रोड निवासी रूपेश कुमार, मंटु सिंह ,मंटु शर्मा, संतोष कुमार सहित दर्जनों लोगों का कहना है कि शाहपुर -टिकरी रोड की स्थिति कभी नहीं सुधरनेवाली है. नाले के समीप सड़क का निर्माण अभी हाल ही में हुआ है, लेकिन वह भी बारिश के पानी में डूब गया. बारिश के पानी से ज्यादा परेशानी नालियो के ओवर फ्लो से है. सालोंभर पानी जमा रहता है. स्थानीय दुकानदारों को कभी-कभी अपनी दुकानें बंद करनी पड़ती हैं.