गलत बयानबाजी कर रहे सुशील मोदी : कौलेश्वर

औरंगाबाद कोर्ट : जिला राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यों की एक बैठक शुक्रवार को जिला परिषद के सभागार में संपन्न हुई.इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कौलेश्वर प्रसाद यादव ने की. बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के सुशील मोदी द्वारा बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जो झूठा आरोप लगाया जा रहा है, वो एकदम गलत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 8:41 AM
औरंगाबाद कोर्ट : जिला राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यों की एक बैठक शुक्रवार को जिला परिषद के सभागार में संपन्न हुई.इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कौलेश्वर प्रसाद यादव ने की. बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के सुशील मोदी द्वारा बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जो झूठा आरोप लगाया जा रहा है, वो एकदम गलत है. तेजस्वी यादव पूरी ईमानदारीपूर्वक अपने पद का सदुपयोग कर बिहार को निरंतर विकास के मार्ग पर ले जा रहे हैं.
इस मौके पर ई सुबोध सिंह, विनय गुप्ता, शंकर यादवेन्दु, डा रमेश यादव, बादशाह यादव, खुर्शीद आलम, उदय कुमार उज्जवल, मुरारी सोनी, खान इमरोज, संजय यादव, अजय यादव, शशिभूषण शर्मा, संजीत यादव, अशोक यादव, सुरेन्द्र यादव, बैजनाथ यादव, अनिल यादव, रवि कुमार रवि आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version