profilePicture

कांवरियों से भरी बोलेरो का फटा टायर, दो लोगों की हालत गंभीर

कैमूर से देवघर जा रहे थे कांवरिया औरंगाबाद कार्यालय : शहर से कुछ ही दूरी पर टेंगरा गांव के समीप कांवरियों से भरी एक बोलेरो अचानक टायर फटने के बाद पलट गयी. इस घटना में कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव के रामाशीष सुमन, इनकी पत्नी पार्वती सुमन, नौरंगी देवी, पिंकी सुमन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 8:42 AM
कैमूर से देवघर जा रहे थे कांवरिया
औरंगाबाद कार्यालय : शहर से कुछ ही दूरी पर टेंगरा गांव के समीप कांवरियों से भरी एक बोलेरो अचानक टायर फटने के बाद पलट गयी. इस घटना में कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव के रामाशीष सुमन, इनकी पत्नी पार्वती सुमन, नौरंगी देवी, पिंकी सुमन, हेमंत कुमार सुमन, धर्मेंद्र कुमार और लवकुश कुमार घायल हो गये. सभी एक ही परिवार के बताये जाते हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, अचानक तेज आवाज के साथ बोलेरो के दाहिने साइड का टायर ब्लास्ट कर गया और वाहन सड़क पर कई दफे पलट कर खड़ी हो गया. पता चला कि शुक्रवार की सुबह सूर्यपुरा गांव से सभी कांवरिये देवघर के लिए निकले थे. दुर्घटना में सात लोग घायल हुए, जिन्हें कुछ लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
डाॅक्टरों ने दो लोगों की हालत गंभीर बतायी है. इधर, हसौली मोड़ के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइकसवार दो कांवरिये राहुल कुमार और मनोज कुमार घायल हो गये. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. पता चला कि राहुल और मनोज मदनपुर से औरंगाबाद शहर लौट रहे थे.

Next Article

Exit mobile version