शहर में सक्रिय हुईं महिला पॉकेटमार, पुलिस सुस्त

अपराध. बेटे का इलाज कराने जा रही महिला बनी शिकार ओवरब्रिज, सदर अस्पताल व भीड़वाले इलाके में हो चुकी हैं घटनाएं औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर में अब महिला पॉकेटमार भी सक्रिय हो चुकी हैं. वैसे कई दफे महिला पॉकेटमारों के कारनामें सामने आते भी रहे हैं. ये अलग बात है कि महिला समझ कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 8:43 AM
अपराध. बेटे का इलाज कराने जा रही महिला बनी शिकार
ओवरब्रिज, सदर अस्पताल व भीड़वाले इलाके में हो चुकी हैं घटनाएं
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर में अब महिला पॉकेटमार भी सक्रिय हो चुकी हैं. वैसे कई दफे महिला पॉकेटमारों के कारनामें सामने आते भी रहे हैं. ये अलग बात है कि महिला समझ कर उन पर कार्रवाई न के बराबर हुई है.
शुक्रवार की दोपहर महिला पॉकेटमारों का कारनामा एक बार फिर सामने आया. इस बार शिकार भी बनी तो एक ऐसी महिला, जो बेहद गरीब घर से अपने मासूम बेटे को इलाज कराने सदर अस्पताल जा रही थी. हुआ यह कि माली गांव की रहनेवाले रंजीत पासवान की पत्नी सविता देवी अपने दो वर्षीय बीमार बेटे का इलाज कराने बस से औरंगाबाद पहुंची.
सदर अस्पताल में जाने के दौरान अस्पताल गेट पर चार-पांच की संख्या में महिला पॉकेटमार उसके पीछे लग गयी और साथ में चलने के दौरान एक महिला पॉकेटमार ने उसके बैग में ब्लेड मार दो हजार रुपये निकाल लिए. जब सदर अस्पताल में पहुंच कर महिला पर्ची कटाने के लिए अपने बैग से पैसा निकालने लगी, तो बैग फटा हुआ और पैसा गायब पायी. पूरा मामला समझने के बाद पीड़ित महिला बिलख पड़ी.
उसके रोने की आवाज सुन कुछ लोग पहुंचे तो पॉकेटमारी का मामला सामने आया. फिर कुछ लोगों ने महिला को शांत करा घर भेजा. यह घटना पहली दफे नहीं हुई है.इससे पहले भी सदर अस्पताल, ओवरव्रिज और भीड़-भाड़ वाले इलाके में महिला पॉकेटमारों ने जेब काट नुकसान पहुंचाया है.

Next Article

Exit mobile version