रेलवे स्टेशनों पर इसीएल उपलब्ध करायेगी रॉ वाटर

सांकतोडिया : आसनसोल रेलवे मंडल के पांच स्टेशनों पर 84 लाख रुपये की लागत से सीएसआर योजना के तहत ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड पेयजल की व्यवस्था करेगी. इसके लिए कंपनी व रेल मंडल प्रशासन के बीच करार हो चुका है. ईसीएल के कार्मिक निदेशक केएस पात्न ने बताया कि सीएसआर विभाग ने रेलवे प्रशासन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 8:46 AM
सांकतोडिया : आसनसोल रेलवे मंडल के पांच स्टेशनों पर 84 लाख रुपये की लागत से सीएसआर योजना के तहत ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड पेयजल की व्यवस्था करेगी. इसके लिए कंपनी व रेल मंडल प्रशासन के बीच करार हो चुका है. ईसीएल के कार्मिक निदेशक केएस पात्न ने बताया कि सीएसआर विभाग ने रेलवे प्रशासन को सहयोग करने का निर्णय लिया है. मंत्नालय के निर्देश पर यह किया जा रहा है. कई रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को पानी की समुचित वयवस्था नहीं है खासकर गर्मियों के दिनों में और किल्लत हो जाती है.
आसनसोल जंक्शन में तीन रॉ वाटर,अंडाल, रानीगंज, बराकर तथा कुमारधुबी स्टेशनो पर एक एक रॉ वाटर मशीन लगाने की योजना है. उन्होंने कहा कि रॉ वाटर लगाने के लिए कंपनी धनराशि उपलब्ध करायेगी. सारा काम रेल प्रशासन करेगा. उन्होंने कहा कि रॉ वाटर में दो नल होंगे. एक नल से ठंढा पानी निकलेगा तो दूसरे नल से नार्मल पानी निकलेगा. जो यात्नी जैसा पानी पीना चाहेंगे, वैसा पानी मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह योजना अबतक बहुत पहले ही शुरू हो जाता परन्तु रेलवे के साथ करार नहीं होने के कारण देर हुआ है.
भाजपा कर्मियों ने दी श्रद्धांजलि
सीतारामपुर. अमरनाथ यात्र के दौरान आतंवादियों के हमले में मृत तीर्थ यात्रियों को बीजेपी कुल्टी मंडल कमेटी ने नियामतपुर क्षेत्नीय पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि दी. राज्य किसान मोर्चा सदस्य विवेकानंद भट्टाचार्या ने कहा कि अमरनाथ तीर्थ यात्रियों पर हमला दुखद और निंदनीय है. मंडल अध्यक्ष सिद्धेश्वर राय, उपाध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा, डॉ अबरार अहमद, विनोद सिंह सोलंकी, सुनील सरकार, रवि सिंह, दिवाकर कुमार, पंकज साव, बंटी सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version