विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है भाजपा : राजद
सुशील मोदी का पुतला फूंक जताया गुस्सा दाउदनगर अनुमंडल : दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्यपथ स्थित जिनोरिया बस स्टैंड के पास युवा राजद द्वारा भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा नेता सुशील मोदी का पुतला दहन किया गया. युवा राजद प्रखंड प्रवक्ता सुनील कुमार, प्रदेश महासचिव व मुखिया संघ, दाउदनगर के अध्यक्ष कुणाल प्रताप, युवा राजद […]
सुशील मोदी का पुतला फूंक जताया गुस्सा
दाउदनगर अनुमंडल : दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्यपथ स्थित जिनोरिया बस स्टैंड के पास युवा राजद द्वारा भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा नेता सुशील मोदी का पुतला दहन किया गया. युवा राजद प्रखंड प्रवक्ता सुनील कुमार, प्रदेश महासचिव व मुखिया संघ, दाउदनगर के अध्यक्ष कुणाल प्रताप, युवा राजद प्रदेश सचिव अरुण कुमार यादव और राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज के संयुक्त नेतृत्व में सुशील मोदी का पुतला दहन किया गया.
नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार और भाजपा विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है. लालू प्रसाद यादव के राजनीति में बढ़े कद और तेजस्वी यादव की लोकप्रियता से भाजपा घबरा गयी है. तेजस्वी यादव ने अपने काम की बदौलत लोकप्रियता हासिल की है. तेजस्वी जनता द्वारा चुने गये हैं और वे जनता का भरोसा नहीं टूटने देंगे.
जिस सोच के साथ भाजपा लालू यादव व उनके परिवार पर कार्रवाई कर रही है, वो कभी सफल नहीं होगा. भाजपा नेता सुशील मोदी ने जिस तरह से तेजस्वी यादव पर अमर्यादित टिप्पणी की है, वह उनकी घटिया मानसिकता को दर्शाता है. युवा राजद प्रखंड प्रवक्ता सुनील ने कहा कि अगर भाजपा अपनी गंदी राजनीति और बदले की कार्रवाई से नहीं बाज आयी, तो युवा राजद दाउदनगर भाजपा के खिलाफ पंचायत स्तर तक आंदोलन को तेज करेगा. इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सुनील कुमार, युवा नेता राजकिशोर राय, करमा पंचायत निवासी विनय विनायक, गुड्डु कुमार, रंजन, पंकज, नवलेश कुमार, बबलू, अतुल, सुनु, विकास, मनी, दीपक, गौतम, कल्याण, चंदन, अजय, शशि आदि मौजूद रहे.