बेटे को बचाने गये बाप को मारा चाकू

मिनी बिगहा मुहल्ले में हुई मारपीट थाना पहुंच कर लगायी गुहार औरंगाबाद कार्यालय : अपनी आंखों के सामने अपने बेटों को मार खाते देख जब पिता ने छुड़ाने का प्रयास किया, तो उसे चाकू मार कर घायल कर दिया गया. गंभीर रूप से जख्मी पिता को घर के अन्य परिजन व मुहल्लेवाले लेकर इलाज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2017 5:42 AM

मिनी बिगहा मुहल्ले में हुई मारपीट

थाना पहुंच कर लगायी गुहार
औरंगाबाद कार्यालय : अपनी आंखों के सामने अपने बेटों को मार खाते देख जब पिता ने छुड़ाने का प्रयास किया, तो उसे चाकू मार कर घायल कर दिया गया. गंभीर रूप से जख्मी पिता को घर के अन्य परिजन व मुहल्लेवाले लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे, जहां पर उसका इलाज किया गया. रविवार की सुबह जख्मी व्यक्ति अपने परिवार के साथ नगर थाने पहुंचा और पुलिस पदाधिकारियों को पेट में चाकू का जख्म दिखाते हुए न्याय की गुहार लगायी. मामला औरंगाबाद शहर के मिनी बिगहा मुहल्ले से जुड़ा है. पता चला कि अनिल मालाकार का बेटा मंटू मालाकार शनिवार की रात खाना खाकर घर से निकला,
वैसे ही मुहल्ले के ही गुप्तेश्वर प्रसाद के पुत्र भोला चंद्रवंशी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों उलझ गये. भोला के हाथों मंटू को पिटते देख पिता अनिल मालाकार छुड़ाने लगा. इसी बीच भोला ने अनिल पर ही हमला बोल दिया और चाकू से मार कर घायल कर दिया. रविवार की सुबह नगर थाना पहुंच कर बाप-बेटे ने पूरी घटना का जिक्र पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष किया. इधर, पता चला कि भोला चंद्रवंशी और मंटू मालाकार के परिवार के बीच पहले से ही विवाद चला आ रहा है. दोनों पक्षों के बीच पूर्व में मारपीट की घटना भी घट चुकी है. ये अलग बात है कि इस बार चाकूबाजी का आरोप अनिल मालाकार ने भोला पर लगाया है. नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जो भी दोषी पाये जायेंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी. वैसे प्रथमदृष्टया चाकूबाजी की घटना प्रतीत नहीं होती है.

Next Article

Exit mobile version