औरंगाबाद : सोननगर-गढ़वा रेलखंड स्थित बड़की सलैया रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर गांवावालों ने गुरुवार की सुबह रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया.
करीब डेढ़ घंटा तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. प्रदर्शन के कारण 53525 पैसेंजर नवीनगर रोड रेलवे स्टेशन, 8431 बरवाडीह-डेहरी अंकोरहा स्टेशन व 53526 नंबर की पैसेंजर बाघा विशुनपुर स्टेशन पर काफी देर तक खड़ी रही.