महिला से छेड़खानी मामले में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, खुद को बताया बेकसूर

औरंगाबाद: बिहारमें औरंगाबाद सदर अस्पताल के आउटसोर्सिंग में कार्यरत महादलित महिला स्वीपर से छेड़खानी करने के मामले में कांग्रेस के जिला प्रवक्ता रामविलास सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. सोमवार की सुबह एससी-एसटी थानाध्यक्ष संतोष रजक के नेतृत्व में शाहपुर स्थित उनके आवास पर पुलिस पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2017 4:33 PM

औरंगाबाद: बिहारमें औरंगाबाद सदर अस्पताल के आउटसोर्सिंग में कार्यरत महादलित महिला स्वीपर से छेड़खानी करने के मामले में कांग्रेस के जिला प्रवक्ता रामविलास सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. सोमवार की सुबह एससी-एसटी थानाध्यक्ष संतोष रजक के नेतृत्व में शाहपुर स्थित उनके आवास पर पुलिस पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर थाना लायी.

थानाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस जिला प्रवक्ता रामविलास सिंह के खिलाफ सदर अस्पताल के महिला स्वीपर प्रमीला देवी ने 12 जून 2017 को छेड़खानी का मामला दर्ज कराया था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी. जांच के दौरान घटना सत्य पाये जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इधर, कांग्रेस के जिला प्रवक्ता रामविलास सिंह ने कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है. पटना उच्च न्यायालय में मेरे द्वारा भी मामला दायर किया गया है, जिसे सच करके दिखाउंगा. आउटसोर्सिंग संचालक, अस्पताल के डीएस द्वारा साजिश रची गयी है. न्यायालय पर पूरा भरोसा है. जेल से निकलने के बाद मामले पर आंदोलन की रूपरेखा तैयार किया जायेगा.

ज्ञात हो कि 12 जून की सुबह सदर अस्पताल परिसर में छेड़खानी को लेकर महिला स्वीपरो ने जिला प्रवक्ता रामविलास सिंह पर हमला बोल दिया था. उनकी पिटाई भी कर दी थी. मामला एससी-एसटी थाना पहुंचा, फिर प्राथमिकी दर्ज कर थानाध्यक्ष ने कार्रवाई शुरू कर दी. थानाध्यक्ष संतोष ने जांच के क्रम में घटनास्थल पर रहे प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की थी. जांच के क्रम में मामला सत्य पाया गया, फिर प्रवक्ता के खिलाफ वारंट निर्गत हुआ.

Next Article

Exit mobile version