एकौना गोलीकांड में 26 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी में चली गयी थी एक की जान ओबरा : ओबरा थाना के एकौना गांव में रविवार की सुबह भूमि विवाद में हुई खूनी रंजिश और किसान की हत्या के मामले में दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि भूमि विवाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 12:00 PM
जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी में चली गयी थी एक की जान
ओबरा : ओबरा थाना के एकौना गांव में रविवार की सुबह भूमि विवाद में हुई खूनी रंजिश और किसान की हत्या के मामले में दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि भूमि विवाद में हुई गोलीबारी में बिरजू सिंह की मौत के बाद मृतक के भाई सरजू सिंह के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में बृजकिशोर सिंह, नंद किशोर सिंह, राम सकल, अवध किशोर, अंजनी कुमार, रविंद्र सिंह, पप्पू कुमार, सीटी कुमार, प्रमोद कुमार, विपिन कुमार, गोलू कुमार और सोनू कुमार सहित 12 लोगों को आरोपित बनाया गया है.
वहीं दूसरे पक्ष से नंदकिशोर सिंह के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में अरविंद सिंह, शिवमंगल सिंह, संजय सिंह, राजू सिंह, बिरजू सिंह, राम विनय सिंह, बिटू कुमार, राजेंद्र सिंह, राम विनोद, बनारसी सिंह, रौशन कुमार, सुनील कुमार, उपेंद्र कुमार, मनोज कुमार सहित 14 लोगों को आरोपित बनाया गया है.
आरोपितों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है. इधर, गांव में तनाव के माहौल के संबंध में सीओ तारा प्रकाश ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दो दंडाधिकारियों को गांव में लगाया गया है. बीडीओ कुमार शैलेंद्र ने बताया कि मृतक के परिजन को सरकारी लाभ का फायदा दिया जायेगा. ज्ञात हो कि एकौना गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी की घटना घटी थी. इसमें बिरजू सिंह नामक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हुई थी, जबकि एक महिला सहित तीन लोग जख्मी हुए थे. मामले में एक पक्ष के चार लोग रविवार को ही गिरफ्तार कर लिये गये थे.

Next Article

Exit mobile version