Advertisement
मेले से लौटने के दौरान एनएच पर पलटा ऑटो
औरंगाबाद कोर्ट. नगर थाना क्षेत्र के एनएच दो पर पिपरडीह मोड़ के समीप बीच सड़क पर एक ऑटो के पलट जाने से उसमें सवार लगभग 13 सवारी घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नागपंचमी के अवसर पर वार गांव स्थित बक्स बाबा मंदिर में पूजा करने पवई पंचायत के मेराज बिगहा गांव […]
औरंगाबाद कोर्ट. नगर थाना क्षेत्र के एनएच दो पर पिपरडीह मोड़ के समीप बीच सड़क पर एक ऑटो के पलट जाने से उसमें सवार लगभग 13 सवारी घायल हो गये.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नागपंचमी के अवसर पर वार गांव स्थित बक्स बाबा मंदिर में पूजा करने पवई पंचायत के मेराज बिगहा गांव के लोग गये थे. मंदिर से पूजा कर ऑटो पर सवार होकर सभी लोग लौट रहे थे, तभी पिपरडीह मोड़ के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार 13 लोग घायल हो गये.
सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. घायलों में सुरेंद्र कुमार व राहुल कुमार को गंभीर चोटें आयी है, जबकि राजू कुमार, सरस्वती देवी, रंजन कुमारी, संगीता कुमारी, शांति कुंअर, पार्वती देवी, प्रमिला देवी, दो वर्षीय पिंटु कुमार व तीन वर्षीय सोनी कुमारी सहित अन्य को हल्की चोट लगी है.
डॉक्टरों ने राहुल कुमार की गंभीर स्थिति देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. गनीमत रही कि ऑटो पलटने के बाद सड़क पर पीछे से कोई गाड़ी नहीं आ रही थी, नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी. बताया जा रहा है कि ऑटो पर क्षमता से ज्यादा सवारी होने के कारण यह घटना घटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement