”ठगा महसूस कर रही है जनता”

नयी सरकार के गठन से गुस्से में राजद कार्यकर्ता दाउदनगर अनुमंडल : छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष सुमित कुमार यादव के नेतृत्व में छात्र राजद के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भखरुआं मोड़ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का पुतला दहन किया. इससे पहले श्री यादव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 12:02 PM
नयी सरकार के गठन से गुस्से में राजद कार्यकर्ता
दाउदनगर अनुमंडल : छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष सुमित कुमार यादव के नेतृत्व में छात्र राजद के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भखरुआं मोड़ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का पुतला दहन किया.
इससे पहले श्री यादव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी, जिसकी देखरेख डीपी यादव, नौलेश यादव, जीतेंद्र व सोनू ने की. वक्ताओं ने कहा कि बिहार की जनता ने भाजपा के विरोध में वोट दिया था.
भाजपा के साथ मिल कर सीएम नीतीश द्वारा एनडीए की सरकार बनाने पर बिहार की जनता अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रही है.
बैठक के बाद पैदल मार्च करते हुए छात्र राजद नेता व कार्यकर्ता भखरुआं मोड़ पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व मोदी का पुतलादहन किया गया. इस मौके पर धर्मेश, मुन्ना, विकास चंद्रवंशी, लव चंद्रवंशी, हरेश, विकास साव, सुबोध यादव, सुनील पासवान, दीपक, सचिन, संतन, अनिल आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version