राजकीय मध्य विद्यालय में बच्चों ने किया हंगामा

प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने आरोपों से किया इनकार दाउदनगर अनुमंडल : पुराना शहर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय हाता के बच्चों ने विद्यालय में व्याप्त तथाकथित अनियमितता के खिलाफ जम कर हंगामा किया. बच्चों का आरोप था कि समय से विद्यालय खुलता नहीं है. समय पर पढ़ाई नहीं होती है और समय से पहले ही छुट्टी दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 11:57 AM
प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने आरोपों से किया इनकार
दाउदनगर अनुमंडल : पुराना शहर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय हाता के बच्चों ने विद्यालय में व्याप्त तथाकथित अनियमितता के खिलाफ जम कर हंगामा किया. बच्चों का आरोप था कि समय से विद्यालय खुलता नहीं है.
समय पर पढ़ाई नहीं होती है और समय से पहले ही छुट्टी दे दी जाती है. राकेश, मनीष, लवकुश व अन्य छात्रों ने आरोप लगाया कि उपस्थिति भी रजिस्टर में समय से दर्ज नहीं होती है. अब तक पोशाक राशि नहीं मिली है. बच्चों ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका पर हमेशा स्कूल से गायब रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि आती भी हैं, तो कुछ देर बाद वे चली जाती हैं. बच्चों ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका के घर के सामने भी कुछ देर हंगामा किया. कई शिक्षकों व टोलासेवकों ने भी उन पर शिक्षकों के प्रति रवैया ठीक नहीं रहने का आरोप लगाया. वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापिका शोभा रानी ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि वे दो दिनों से अस्वस्थ हैं.
बच्चों का सहारा लेकर उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है. कुछ दिनों में रविंद्र नाथ टैगोर प्रधानाध्यापक का प्रभार लेनेवाले हैं. वहीं, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामानुज सिंह ने पूछे जाने पर बताया कि सूचना मिलने के बाद बीआरसी से एक कर्मी को जांच के लिए भेजा गया था. जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version