Advertisement
सड़क की दुर्दशा को लेकर सोशल साइटों पर जंग
अंबा. यह तसवीर बालूगंज-देव सड़क की है, जो एक यात्री बस व डंपर वाहन पार होने के दौरान अचानक धंस गयी. बस पर बैठे दर्जनों यात्रियों की जान बाल-बाल बची. सड़क से गुजर रहे सुभाष गुप्ता नामक युवक ने सड़क धंसने के दौरान ली गयी तसवीर को अखबार के साथ शेयर किया. पता चला कि […]
अंबा. यह तसवीर बालूगंज-देव सड़क की है, जो एक यात्री बस व डंपर वाहन पार होने के दौरान अचानक धंस गयी. बस पर बैठे दर्जनों यात्रियों की जान बाल-बाल बची. सड़क से गुजर रहे सुभाष गुप्ता नामक युवक ने सड़क धंसने के दौरान ली गयी तसवीर को अखबार के साथ शेयर किया.
पता चला कि मंगलवार की शाम बालूगंज जा रही एक यात्री बस जैसे ही पार हुई, इसी क्रम में अचानक सड़क धंस गयी. अब स्थिति यह है कि बालूगंज जाने के लिए सड़क सेवा ठप पड़ गयी है. बरंडा रामपुर पंचायत के मुखिया अनिल पासवान ने बताया कि जर्जर सड़क आम लोगों के लिए मुसीबत बन गयी है .
पहले संडा-बालूगंज पथ से भी आवागमन होता था, लेकिन उसका हाल हर कोई जानता है. मुखिया की माने तो सड़क को लेकर जल्द ही समाहरणालय पर ग्रामीण धरना देंगे.इधर यह तसवीर सोशल मीडिया पर भी अचानक छा गया. आरोप प्रत्यारोप का भी दौर शुरू हो गया. नीरज कुमार नामक शख्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि संडा पुल को स्वीकृति मिलने में डेढ़ साल लगा, तो बालूगंज रोड में कितना समय लगेगा. इस पर विधायक राजेश कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा कि पेपर में टेंडर आ चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement