”तेजस्वी को बदनाम करने की हो रही साजिश”
राजद नेताओं ने रैली को लेकर चलाया जनसंपर्क अभियान दाउदनगर अनुमंडल. युवा राजद के प्रवक्ता सुनील कुमार ने जिनोरिया के आसपास के गांवों में जाकर 27 अगस्त को आयोजित भाजपा भगाओ, देश बचाओ रैली में अधिक से अधिक युवाओं को गांधी मैदान पटना में पहुंचने के लिए आह्वान किया. उनके नेतृत्व में जिनोरिया से बेलवा […]
राजद नेताओं ने रैली को लेकर चलाया जनसंपर्क अभियान
दाउदनगर अनुमंडल. युवा राजद के प्रवक्ता सुनील कुमार ने जिनोरिया के आसपास के गांवों में जाकर 27 अगस्त को आयोजित भाजपा भगाओ, देश बचाओ रैली में अधिक से अधिक युवाओं को गांधी मैदान पटना में पहुंचने के लिए आह्वान किया. उनके नेतृत्व में जिनोरिया से बेलवा पंचायत और करमा पंचायत जिनोरिया स्टैंड और पथरकटी मे पसवां तक युवाओं की कई टोली ने गांवो में पहुंच कर जनसंपर्क किया. युवा राजद प्रखंड प्रवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव के बढ़ते लोकप्रियता को देख कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
लेकिन आज का युवा समझदार है और किसी झांसे में आने वाला नहीं है. भाजपा ने चुनाव मे किया गया अपना एक भी वादा नहीं पुरा नहीं किया. आज युवा बेरोजगारी के कारण दर -दर भटकने पर मजबूर हो गये हैं. इस मौके पर रंजन कुमार, पंकज कुमार, सुनू कुमार, रवि कुमार, संजीत पासवान विनोद, गुडू कुमार, राजेंद्र यादव, जय राम पासवान, उदय यादव, गोविंद यादव, डाॅ सुनील कुमार, मनीष कुमार, गोविंद पासवान, गौतम पासवान आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे.