17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार के कदम का विरोध करेंगे शिक्षक

इ-लर्निंग के बहाने कमजोर वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंिचत करने की साजिश दाउदनगर अनुमंडल : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) के राज्य महासचिव नागेंद्र सिंह ने कहा है कि बिहार सरकार विषयवार शिक्षक की नियुक्ति में असमर्थता जाहिर करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए इ-लर्निंग के माध्यम से छात्रों को […]

इ-लर्निंग के बहाने कमजोर वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंिचत करने की साजिश
दाउदनगर अनुमंडल : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) के राज्य महासचिव नागेंद्र सिंह ने कहा है कि बिहार सरकार विषयवार शिक्षक की नियुक्ति में असमर्थता जाहिर करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए इ-लर्निंग के माध्यम से छात्रों को शिक्षा देने का विकल्प तैयार कर रही है.
अब बिहार सरकार सुविधा संपन्न वर्ग के बच्चों को ही केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देगी, क्योंकि इ-लर्निंग के लिए स्मार्ट फोन, लैपटाॅप, कंप्यूटर इत्यादि आवश्यक उपकरण है, जो कि मध्यम व निम्न श्रेणी के किसान व मजदूर के बच्चों के लिए असंभव है.
विषयवार शिक्षक की नियुक्ति किये बगैर सिर्फ इ-लर्निंग द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था करना सुविधाविहीन समाज के साथ मजाक है तथा समाज के इन तबकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित करने का साजिश है. संघ विषयवार शिक्षक की नियुक्ति तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अनवरत संघर्ष करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें