फायरिंग सहित कई बिंदुओं पर दिये सुझाव

एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का ब्रिगेडियर ने किया निरीक्षण चयनित कैडेट्स को दिल्ली की परेड में मिलेगा मौका औरंगाबाद शहर : 13 बिहार बटालियन एनसीसी, औरंगाबाद के अंतर्गत हाइस्कूल, देव में आयोजित प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण ब्रिगेडियर पारितोष पंत ग्रुप कमांडर, गया द्वारा किया गया़ इस दौरान एनसीसी कैडेटों ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 10:33 AM
एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का ब्रिगेडियर ने किया निरीक्षण
चयनित कैडेट्स को दिल्ली की परेड में मिलेगा मौका
औरंगाबाद शहर : 13 बिहार बटालियन एनसीसी, औरंगाबाद के अंतर्गत हाइस्कूल, देव में आयोजित प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण ब्रिगेडियर पारितोष पंत ग्रुप कमांडर, गया द्वारा किया गया़ इस दौरान एनसीसी कैडेटों ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी़ ब्रिगेडियर ने एनसीसी प्रशिक्षण कैंप, संचालन व रखरखाव का बारीकी से निरीक्षण किया़. कैंप के अलावे कूक, हाउस, मेस व कार्यालय के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान कई दिशानिर्देश भी दिये.
एनसीसी कैडेटों को फायरिंग की विशेष तौर-तरीके के बारे में बताते हुए कई तरह के सुझाव भी दिये. उन्होंने जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के सहयोग की प्रशंसा की़ कहा कि इस शिविर में चयनित एनसीसी कैडेट 15 अगस्त 2017 को दिल्ली के परेड में बिहार से नेतृत्व करेंगे़ इस मौके पर कैंप कमाडेंट कर्नल आरके सिंह, डिप्टी कैंप कमांडेट कर्नल विनोद जोशी, सुबेदार मेजर मुन्ना ओरांव, सनी सैन्य सहित अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version