जगतपति की शहादत को किया याद, दी श्रद्धांजलि
भाजपा कार्यकर्ताओं ने गिनायीं केंद्र सरकार की उपलब्धियां ओबरा : प्रखंड के खरांटी स्थित बुधवार को भाजपा पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में अमर शहीद कुमार जगतपति की प्रतिमा पर कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया. बलिदान दिवस के मौके पर प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में भ्रष्टाचार […]
भाजपा कार्यकर्ताओं ने गिनायीं केंद्र सरकार की उपलब्धियां
ओबरा : प्रखंड के खरांटी स्थित बुधवार को भाजपा पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में अमर शहीद कुमार जगतपति की प्रतिमा पर कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया. बलिदान दिवस के मौके पर प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए अथक प्रयास कर रहे है.
साथ ही साथ 2022 तक भारत को विकसित राष्ट्र करने का संकल्प उन्होंने ले रखा है. इधर कार्यकर्ताओं ने भी जगतपति कुमार के तैल चित्र पर बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर नमन किया और संकल्प लेते हुए कहा कि हम सबों को प्रधानमंत्री के बताये हुए रास्ते पर चलने की आवश्यकता है. प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि नौ अगस्त को बलिदान दिवस के मौके पर भाजपा पार्टी द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. उन्होंने बताया कि अगस्त क्रांति के बलिदानियों को याद किया गया है. 9 अगस्त 1942 में स्वतंत्रता सेनानियों ने संकल्प लिया था कि अंगरेजों भारत छोड़ो.
आज उसी तरह हम सबों ने संकल्प ले रखे है कि देश में भ्रष्टाचार, गरीबी, जातिवाद, आतंकवाद आदि समस्याओं से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया गया है. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुबोध शर्मा, वशिष्ठ मुनी पांडेय,विभूति नारायण सिंह,विनोद दूबे,संजय मालाकार,विजय निराला, विश्वनाथ सिंह,युगल किशोर पांडेय के अलावे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.