सभी की सहभागिता से ही बनेगा स्वच्छ भारत
किला परिसर में नेहरू युवा केंद्र ने चलाया स्वच्छता अभियान दाउदनगर अनुमंडल. नेहरू युवा केंद्र औरंगाबाद के तत्वावधान में के चलाये जा रहे स्वच्छता पखवारा के तहत दाउदनगर को ऐतिहासिक किला परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान में फिल्म निर्देशक धर्मवीर भारती, पूर्व वार्ड पार्षद बसंत कुमार व लोक कलाकार संतोष अमन आदि […]
किला परिसर में नेहरू युवा केंद्र ने चलाया स्वच्छता अभियान
दाउदनगर अनुमंडल. नेहरू युवा केंद्र औरंगाबाद के तत्वावधान में के चलाये जा रहे स्वच्छता पखवारा के तहत दाउदनगर को ऐतिहासिक किला परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया.
इस अभियान में फिल्म निर्देशक धर्मवीर भारती, पूर्व वार्ड पार्षद बसंत कुमार व लोक कलाकार संतोष अमन आदि ने झाड़ू लगा कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. श्री भारती ने कहा कि सरकार ने स्वच्छ भारत का संकल्प लिया है, इसमें हम लोगों की भी जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि खुद साफ रहना और आसपास के वातावरण को साफ रखना मानव स्वभाव में शामिल होना चाहिए. इससे कई तरह के लाभ हैं. बसंत कुमार ने कहा कि इस अभियान से लोगों में अच्छा संदेश जायेगा.
संतोष अमन ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही स्वच्छ समाज का निर्माण हो सकता है, हम सब मिल कर स्वच्छ समाज के निर्माण का प्रयास करें. एनवाइसी अनुपम कुमारी ने कहा कि स्वच्छता पखवारा का यह अभियान एक से 15 अगस्त तक चलना है. इस मौके पर एचसीसी में कार्यरत इंजीनियर गुलाम रहबर, पिंटू आर्या, सोनू, संकेत सिंह, बिट्टू, पप्पू शर्मा, अजीत दामोदर, संतोष, एनवाइसी बृज किशोर मंडल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.