भूमिहीन परिवारों को दी जाये 10 डिसमिल जमीन

भाकपा माले ने दिया एक दिवसीय धरना ओबरा : प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा माले प्रखंड कमेटी द्वारा गुरुवार को राज्यव्यापी अभियान के तहत आक्रोशपूर्ण एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन किया गया. धरना का नेतृत्व जिला कमेटी के सचिव मुनारिक राम व अध्यक्षता भाकपा माले नेता जनार्दन प्रसाद ने किया. ओबरा उच्च विद्यालय से एक रैली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 10:43 AM
भाकपा माले ने दिया एक दिवसीय धरना
ओबरा : प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा माले प्रखंड कमेटी द्वारा गुरुवार को राज्यव्यापी अभियान के तहत आक्रोशपूर्ण एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन किया गया. धरना का नेतृत्व जिला कमेटी के सचिव मुनारिक राम व अध्यक्षता भाकपा माले नेता जनार्दन प्रसाद ने किया. ओबरा उच्च विद्यालय से एक रैली निकाली गयी.
भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुख्य बाजार होते हुए प्रखंड परिसर में एक सभा आयोजित कर संबोधन किया. वक्ताओं ने कहा कि इंदिरा आवास में कमीशनखोरी, राशन-केरासिन के वितरण में गड़बड़ी की जा रही है.
राशन से गरीबों को वंचित किया जा रहा है. संबोधन में मुनारिक राम ने कहा कि महथू गांव में 75 एकड़ जमीन आम मालिक गैरमजरूआ है, जिसमें दबंगों द्वारा उक्त भूमि को कब्जा कर लिया गया है. इस संबंध में लिखित आवेदन अंचलाधिकारी व जिला पदाधिकारी को दिया गया है. इसके बावजूद भी कब्जा की गयी जमीन को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा रहा है.
जनार्दन प्रसाद ने कहा कि इंदिरा आवास में घोर अनियमितता बरती जा रही है. पांच सूत्री मांगों को लेकर बीडीओ को ज्ञापन दिया है.कहा कि महथू गांव में अतिक्रमण किये हुए जमीन को यथाशीघ्र मुक्त कराये जाए, गरीबो को राशन कार्ड मुहैया कराया जाये, बासगीत परचा निर्गत किया जाये, गरीबों को मकान बनाने के लिए 10 डिसमिल जमीन मुहैया कराया जाये व शौचालय निर्माण कराने के लिए 50 हजार रुपये दिये जायें. इस संबंध में बीडीओ कुमार शैलेंद्र ने बताया कि गरीबों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया.
इसके तहत उन्हें लाभ मिल रहा है. इस मौके पर चंद्रमा पासवान, राजकुमार भगत, बबन मेहता, अजय मेहता, जनार्दन यादव, बसंत राम, कृष्णा राम शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version