जदयू-बीजेपी के बीच तालमेल का रहस्य आया सामने : राजद
फूंका सुशील मोदी का पुतला दाउदनगर अनुमंडल. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का पुतला दहन भखरुआं मोड़ पर राजद द्वारा किया गया. ओबरा के राजद विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में राजद नेता व कार्यकर्ता सीएम नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से इस्तीफा देने व भागलपुर घोटाले की सीबीआइ जांच कराने […]
फूंका सुशील मोदी का पुतला
दाउदनगर अनुमंडल. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का पुतला दहन भखरुआं मोड़ पर राजद द्वारा किया गया. ओबरा के राजद विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में राजद नेता व कार्यकर्ता सीएम नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से इस्तीफा देने व भागलपुर घोटाले की सीबीआइ जांच कराने संबंधित मांग करते हुए भखरुआं मोड़ पहुंचे, जहां सुशील मोदी का पुतला दहन किया गया.
विधायक ने कहा कि करीब 1200 करोड़ का घोटाला सामने आया है और उस समय सुशील मोदी ही वित्तमंत्री भी थे. अब यह रहस्य खुल कर सामने आ रहा है कि आनन-फानन में तालमेल क्यों किया गया. उन्होंने सीएम व उपमुख्यमंत्री से इस्तीफा देने और भागलपुर घोटाला की जांच सीबीआइ से कराने की मांग करते हुए कहा कि अभी और भी घोटाला सामने आ सकते हैं.
राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, ओबरा प्रखंड राजद अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, मुखिया संघ अध्यक्ष कुणाल प्रताप, युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार, युवा राजद नेता राजकिशोर राय, रविंद्र यादव, पंसस प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश-मोदी की सरकार घोटालों की सरकार है. इस मौके पर युवा राजद प्रखंड प्रवक्ता सुनील कुमार, नवलेश यादव, रविकांत, सिद्धांत, धनंजय, दीपक, विजय सिंह समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.