19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं के अधिकार के बारे में दी जानकारी

राजकीय कन्या इंटर स्कूल में कार्यक्रम आयोजित ओबरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय कन्या इंटर विद्यालय परिसर में रविवार को जिला विधिक संघ द्वारा महिलाओं के लिए जागरूकता शिविर आयोजित की गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओबरा उप प्रमुख पप्पू अग्रवाल स्वराज पार्टी के नेता कुमार राजेश, कन्या विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जयप्रकाश कुमार, रसिक […]

राजकीय कन्या इंटर स्कूल में कार्यक्रम आयोजित
ओबरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय कन्या इंटर विद्यालय परिसर में रविवार को जिला विधिक संघ द्वारा महिलाओं के लिए जागरूकता शिविर आयोजित की गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओबरा उप प्रमुख पप्पू अग्रवाल स्वराज पार्टी के नेता कुमार राजेश, कन्या विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जयप्रकाश कुमार, रसिक बिहारी सिंह, अधिवक्ता मधुसूदन तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता रसिक बिहारी सिंह व संचालन मधुसूदन तिवारी ने किया. शिविर में वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं को जागरूक होने की आवश्यकता है. राज्य सरकार ने महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दे रखा है. उन्हें कानून की जानकारी होनी चाहिए. जानकारी देते हुए प्रखंड उप प्रमुख ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम ओबरा नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के गांवों चलाने की आवश्यकता है, तभी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को विशेष जानकारी प्राप्त होगी.
स्वराज पार्टी के नेता कुमार राजेश ने भी जानकारी देते हुए बताया कि जिला विधिक संघ द्वारा जागरूकता शिविर के माध्यम से महिलाओं को संपत्ति का अधिकार व आपराधिक वादों में आरोपितों काे अधिकार की आवश्यकता है. उपस्थित महिलाओं ने भी अपने अधिकार के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी .कहा कि जिला विधिक संघ द्वारा महिलाओं के अधिकार के लिए जो यह शिविर लगाया जा रहा है, वह काफी सराहनीय है. इस मौके पर स्कूली छात्राएं व काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें