धर्मशाला चौक स्थित संकट मोचन मानस मंदिर में स्थापित प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र
देर रात बंटा प्रसाद
औरंगाबाद : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन पूरे शहर में हर्षोल्लास का वातावरण दिखा. सुबह से ही विभिन्न दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सोमवार की देर रात श्रद्धालुओं की जयघोष के बीच विभिन्न पूजा समितियों द्वारा प्रतिष्ठापित भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा का पट खुला.
धर्मशाला चौक स्थित संकट मोचन मानस मंदिर के प्रागंण में यमुना की लहरों के बीच भगवान श्री कृष्ण को दउरा में लेकर पार करते वासुदेव जी की प्रतिष्ठापित प्रतिमा आर्कषण का केंद्र बनी रही, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ भी दिखाई पड़ी.
हर कोई भगवान की सुंदर व सुसज्जित प्रतिमा को कैमरे में कैद करना चाहता था. मंदिर समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी, बाढु गुप्ता, झब्बू मेहता, सुनील चौधरी ने बताया कि श्रद्धालुओं के बीच पूजन के उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. छठे दिन छठी का महाप्रसाद श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया जायेगा.
इधर जन्माष्टमी को लेकर शहर के भोला साव शिव मंदिर, यमुना नगर शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर, मनोकामना मंदिर, साई मंदिर को सजाया सवारा गया था. कई जगहों पर भक्ति जागरण का आयोजन भी हुआ. मंदिरों में बड़ी संख्या में महिलाएं पूजा करने के लिए एकत्रित हुई थी. पूरी रात भजन-कीर्तन होता रहा.