शहर के कबीर मुहल्ले में रहती हैं निकहत परवीन
औरंगाबाद कार्यालय : राजकीय मध्य विद्यालय, करहारा में पदस्थापित शिक्षिका निकहत परवीन सोमवार की सुबह करहारा गेट के समीप एक अॉल्टो कार की चपेट में आकर घायल हो गयी़ विद्यालय के शिक्षक व शिक्षक संगठन के अध्यक्ष जयंत कुमार सिंह व कुछ अन्य लोगों के सहयोग से शिक्षिका को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया़ पता चला कि शिक्षिका की हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बड़े अस्पताल रेफर किया है़ मिली जानकारी के अनुसार शहर के कबीर मुहल्ला निवासी डाॅ सेराजुद्दीन की पत्नी निकहत परवीन बस से विद्यालय के लिए निकली थी. करहारा गेट के राष्ट्रीय राजमार्ग दो को क्रॉस करने के दौरान एक अॉल्टो कार की चपेट में शिक्षिका आकर जख्मी हो गयी़ करहारा गांव के कुछ लोगों ने कार व चालक को पकड़ लिया़
लेकिन, शिक्षिका के अस्पताल जाते ही चालक को छोड़ दिया और चालक कार लेकर फरार हो गया़ इधर, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जयंत कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण शिक्षिका दुर्घटना में घायल हुई़ यहां जन्माष्टमी पर भी छुट्टी नहीं दी गयी.