20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पचरुखिया में आज लालू की सभा

सोनहथु के पूर्व मुखिया स्वर्गीय देवेंद्र कुमार छोटू की प्रतिमा का करेंगे अनावरण देवहारा प्लस टू हाइस्कूल में होगी राजद सुप्रीमो की सभा हसपुरा : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद अपने एक दिनी दौरे पर 22 अगस्त को पचरुखिया आयेंगे. जहां सोनहथु पंचायत मुखिया स्वर्गीय देवेंद्र कुमार छोटू की प्रतिमा को अनावरण करेंगे. इसकी […]

सोनहथु के पूर्व मुखिया स्वर्गीय देवेंद्र कुमार छोटू की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
देवहारा प्लस टू हाइस्कूल में होगी राजद सुप्रीमो की सभा
हसपुरा : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद अपने एक दिनी दौरे पर 22 अगस्त को पचरुखिया आयेंगे. जहां सोनहथु पंचायत मुखिया स्वर्गीय देवेंद्र कुमार छोटू की प्रतिमा को अनावरण करेंगे. इसकी तैयारी में लगे विधायक रविंद्र सिंह, छोटू की पत्नी पूर्व मुखिया सोनम देवी ने बताया कि प्रतिमा अनावरण के उपरांत देवहारा स्थित प्लस टू हाइस्कूल, पथरौल के खेल मैदान में विशाल जनसभा होगी. इसमें लालू प्रसाद जनसभा को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि असामाजिक तत्वों ने 29 मार्च 2012 को हसपुरा- पचरूखिया रोड में सलेमपुर गांव के नजदीक छोटू मुखिया की हत्या गोली मार कर कर दी गयी थी. हत्या के बाद हत्यारों को गिरफ्तारी के लिए जन आंदोलन हुआ था.
यहां तक कि उस समय उपेंद्र कुशवाहा(वर्तमान में केंद्रीय मंत्री ) ने छोटू मुखिया के घर से पटना के शहीद स्मारक तक पैदल यात्रा निकाल निकाली थी.
राजद कार्यकर्ताओं ने लिया सभास्थल का जायजा : कार्यक्रम को लेकर राजद नेता सह प्रखंड प्रमुख संजय मंडल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सभा स्थल व प्रतिमा अनावरण कैंपस का मुआयना किया. उन्होने कहा गठबंधन से नीतीश कुमार (जदयू) के निकलने के बाद पहली सभा पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की है. उनके आगमन को लेकर पचरूखिया का इलाका होर्डिंग- पोस्टर से पट गया है. राजद के सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता श्री प्रसाद को स्वागत के लिए तन-मन-धन से लगे हुए है.
सभा में अधिक से अधिक भीड़ हो इसके लिए प्रचार-प्रसार तेज कर दिया गया है और जगह- जगह बैठक किया है. सभा स्थल का मुआयना करने के मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद , शाहनवाज खां ,पंसस सरजू राम ,रविंद्र यादव सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें