छह माह से बिरहोर परिवारों को नहीं मिल रहा अनाज
सरिया प्रखंड के बिरोहर टंडा के 20 परिवारों ने लगायी बीडीओ से गुहार सरिया : सरिया प्रखंड के बिरहोर टंडा निवासी 20 बिरहोर परिवारों को विगत छह माह से सरकारी अनाज नहीं मिल रहा है़ इससे इन परिवारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति है़ मंगलवार को यहां के काफी संख्या में महिला पुरुष प्रखंड मुख्यालय […]
सरिया प्रखंड के बिरोहर टंडा के 20 परिवारों ने लगायी बीडीओ से गुहार
सरिया : सरिया प्रखंड के बिरहोर टंडा निवासी 20 बिरहोर परिवारों को विगत छह माह से सरकारी अनाज नहीं मिल रहा है़ इससे इन परिवारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति है़
मंगलवार को यहां के काफी संख्या में महिला पुरुष प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और बीडीओ से गुहार लगायी़ बताया कि पांच वर्षों से अधिक लगभग से 29 बिरहोर परिवारों को कल्याण विभाग के विशेष कोष से हर परिवार को 45 किलो अनाज प्रति माह वहां के पीडीएस डीलर के माध्यम से मिलता रहा है़ उन्हें कभी राशन कार्ड व प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं पड़ी. छह माह पूर्व खाद्य आपूर्ति के तहत राशन कार्ड बन गया़ अब अन्य बिरहोर परिवारों को अनाज मिल रहा है,लेकिन 20 परिवार इससे वंचित हैं. पीडीएस डीलर शमशुद्दीन अंसारी का कहना है कि कल्याण विभाग की ओर से अनाज का वितरण नहीं किया जा रहा है़ इस कारण अनाज नहीं बांटा जा रहा है. इस संबंध में बीडीओ शशि भूषण वर्मा ने कहा कि जल्द ही अनाज का आवंटन किया जायेगा़