जल्द ही हड़ियाही नहर से खेतों को मिलेगा पानी

विकास. छह सड़कों का सांसद ने किया शिलान्यास, कहा देव : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कई सड़कों का शिलान्यास शुक्रवार को सांसद सुशील कुमार सिंह ने देव के बरंडा मोड़ से बरुणा भलुवाही होते हुए तेतरिया, बिशुनपुर पचमो मोड़ से बारा होते हुए बूढ़ा-बूढ़ी तक, देव -अंबा रोड से नरहर अंबा तक, देव-अंबा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 4:08 AM

विकास. छह सड़कों का सांसद ने किया शिलान्यास, कहा

देव : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कई सड़कों का शिलान्यास शुक्रवार को सांसद सुशील कुमार सिंह ने देव के बरंडा मोड़ से बरुणा भलुवाही होते हुए तेतरिया, बिशुनपुर पचमो मोड़ से बारा होते हुए बूढ़ा-बूढ़ी तक, देव -अंबा रोड से नरहर अंबा तक, देव-अंबा पथ से सिमरी, जगई फॉल से देऊरा और चांद खाप रोड का शिलान्यास किया. बालूगंज में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के लिए मुख्य तीन चीजें जरूरी हैं, बिजली, पानी और सड़क.
मेरे प्रयास से अपने क्षेत्र के लगभग सड़कों का निर्माण चल रहा है या निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है. सांसद बनने के बाद संकल्प लिया था कि उत्तर कोयल परियोजना के कार्यों को पूरा कराउंगा और आज वह दिन भी सामने आ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औरंगाबाद के साथ-साथ गया के किसानों की बातें सुनीं और परियोजना को स्वीकृति दिलायी. अब हड़ियाही नहर से बाकी खेतों में पानी पहुंचाना है, जिसे जल्द ही पूरा किया जायेगा. डूब क्षेत्र के किसानों के जमीन की मुआवजा दिलवाने का प्रयास जारी है. इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि अश्विनी कुमार सिंह, उपप्रमुख मनीष कुमार, जिला पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सिंह, ईश्वरी सिंह, सगुन सिंह, आलोक सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बबलू सिंह, मुखिया प्रतिनिधि विकास यादव, आकाश कुमार, सुभाष गुप्ता, बिशु गुप्ता, विजय गुप्ता, बिनोद सिंह, अशोक सिंह उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version