नवीनगर : माली थाना के गम्हरिया में सांसद कोटे से खेल मैदान के चहारदीवारी निर्माण का शिलान्यास सांसद सुशील कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर पुलिस-पब्लिक सद्भावना फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है और साथ ही शरीर भी स्वस्थ रहता है.
सड़क की चर्चा करते हुए सांसद ने कहा कि चतरा से नवीनगर भाया माली रोड स्वीकृत हो गया है जो सात मीटर चौड़ा बनेगा. सभा की अध्यक्षता पूर्व मुखिया जगनारायण सिंह ने की. पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, संतोष राही, पूर्व मुखिया संजय सिंह, माली थानाध्यक्ष आनंद कुमार, अप्पू मिश्रा, अरविंद कुमार सिंह, धर्मदेव सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.