छोटे सिक्के नहीं लेनेवाले दुकानदारों पर होगी कार्रवाई

मनमानी. सिक्कों की समस्या का नहीं हो रहा समाधान, आश्वासन के बावजूद परेशान हैं लोग, अधिकारी ने कहा शांति समिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील दाउदनगर अनुमंडल. : बकरीद व जिउतिया पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक दाउदनगर थाना परिसर में एसडीओ अनीश अख्तर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
मनमानी. सिक्कों की समस्या का नहीं हो रहा समाधान, आश्वासन के बावजूद परेशान हैं लोग, अधिकारी ने कहा
शांति समिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील
दाउदनगर अनुमंडल. : बकरीद व जिउतिया पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक दाउदनगर थाना परिसर में एसडीओ अनीश अख्तर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. दो सितंबर को बकरीद है और दाउदनगर में जिउतिया पर्व 7 से 14 सितंबर तक मनाया जायेगा. आपसी प्रेम व भाईचारा के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में दोनों त्योहारों को मनाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी.
हाफीज खुर्शीद आलम द्वारा बताया गया कि बकरीद के नमाज के समय निर्धारण की जानकारी शुक्रवार को होगी. पुराना शहर स्थित ईदगाह व सभी मसजिदों में बकरीद की नमाज अदा की जायेगी. एसडीपीओ संजय कुमार ने लोगों से प्रशासन को हरसंभव सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि सभी चिह्नित स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेगा. किसी भी प्रकार की गोपनीय सूचना पुलिस को दें. तत्काल कार्रवाई की जायेगी. जिउतिया पर्व पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि जाने या अनजाने कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे. शराबबंदी में प्रशासन को सहयोग करें.
मादक पदार्थों का सेवन किये पकड़े जाने पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी.थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि जिउतिया को लेकर एक बैठक संबंधित पूजा कमेटियों व नकल अभिनय प्रतियोगिता समितियों के साथ की जायेगी.
ये भी रहे मौजूद : इस बैठक में दाउदनगर उत्तरी क्षेत्र के जिला पार्षद रामकृष्ण कुमार उर्फ नन्हकु पांडेय, नप के उपमुख्य पार्षद रहे कौशलेंद्र कुमार सिंह, चौरी मुखिया अनिल चंद्रवंशी, कनाप मुखिया विजय कुमार, महावर मुखिया अशोक कुमार वर्मा, भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी, पूर्व मुखिया जगदीश नारायण सिंह, वार्ड पार्षद रहे संजय प्रसाद, बसंत कुमार, जदयू नगर अध्यक्ष संजय प्रसाद उर्फ चुन्नू, जदयू सेवा दल के जिलाध्यक्ष शैलेश यादव, पवन पटेल, प्रीतम सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे.
बाजार में अतिक्रमण का मामला भी उठा
शांति समिति की बैठक में स्थानीय दुकानदारों द्वारा छोटा सिक्का नहीं लिये जाने का मामला भी उठाया गया. इस पर एसडीपीओ ने कहा कि जो दुकानदार छोटा सिक्का नहीं लेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इस आशय का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने पर बल दिया गया.
दुकानदारों द्वारा दुकान का सामान सड़क तक रख कर अतिक्रमण किये जाने व बाजार में नो इंट्री का उल्लंघन किये जाने का मामला भी उठा. इस पर एसडीपीओ ने कहा कि बाजार रोड में दिनों तक ट्रैक्टर का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. बीडीओ अशोक प्रसाद ने भी लोगों से शांतिपूर्वक आपसी भाईचारा के साथ त्योहार मनाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >