नौकरी में विस्थापित लोगों को प्राथमिकता दे प्रबंधन
इंटक के बैनर तले मजदूरों से एकजुट होने की अपील नवीनगर : नबीनगर पावर जेनरेटिंग कंपनी के मुख्य गेट के समीप ससना में श्रमिक मजदूरों ने आठ मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. विद्युत मजदूर कांग्रेस इंटक के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित धरना का संचालन सचिव भोला यादव ने किया. […]
इंटक के बैनर तले मजदूरों से एकजुट होने की अपील
नवीनगर : नबीनगर पावर जेनरेटिंग कंपनी के मुख्य गेट के समीप ससना में श्रमिक मजदूरों ने आठ मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया.
विद्युत मजदूर कांग्रेस इंटक के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित धरना का संचालन सचिव भोला यादव ने किया. धरना के माध्यम से सभी मजदूरों को एक होने की बात कही गयी.
मजदूरों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने बताया कि एनटीपीसी पुनर्वास नियम के तहत नवीनगर के बीआरबीसीएल में एग्रीमेंट के अनुसार यूपीएल में विस्थापित व उनके परिवारों आश्रितों को आवश्यकता अनुसार प्राथमिकता देते हुए 80 प्रतिशत नौकरी व बाहरी को 20 प्रतिशत देने का निर्णय लिया गया था, किंतु एनपीजीसी में दलालों के माध्यम से रिश्वत लेकर विस्थापितों को अनदेखी कर बाहरी लोगों को नौकरी दी जा रही है. हम सभी श्रमिक संगठन इस व्यवस्था की घोर निंदा करते हैं. श्रमिक संगठन ने नवीनगर पावर जेनरेटिंग कंपनी के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी मुरारी प्रसाद सिन्हा सहित डीएम औरंगाबाद को एक मांग पत्र सौंपा है.
मांगपत्र में मुख्य रूप से यूपीएल में अकुशल अर्धकुशल व कुशल कामगारों की भर्ती में विस्थापित व उनके परिवारों को प्राथमिकता देकर 80 प्रतिशत की भागीदारी निर्धारित की जाए. दलालों को चिन्हित कर परियोजना परिसर में आने पर रोक लगाई जाए एवं रिश्वत लेने वाले कर्मचारी एवं अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए.विस्थापित खेतिहर मजदूरों को जल्द से जल्द एक मुश्त 750 दिनों की मजदूरी सभी कामगारों को नियमित भुगतान सुनिश्चित की जाए.
वेतन के अलावे नियमित जो सुविधा है उसे मुहैया कराई जाए तथा कामगारों के लिए कार्यस्थल पर पहुंचाने पेयजल सुविधा, कार्यरत कामगारों को एनपीजीसी गेट से कार्यस्थल तक आने जाने के लिए वाहन सुविधा सहित अन्य प्रमुख मुलभुत सुविधा उपलब्ध कराई जाए.
इस अवसर पर राजेश सिंह, रामजी कुमार, राजेंद्र यादव ,शत्रुघ्न यादव, विकास कुमार, रंजन कुमार, प्रमोद पांडेय, मोनू कुमार, दीपक यादव, सुबोध कुमार, संजीत कुमार ,इंद्रजीत कुमार सहित कई अन्य मजदूर श्रमिक उपस्थित थे.