बैंक खातों का प्रतिवेदन नहीं देना पड़ा महंगा

57 अधिकारियों के वेतन पर डीएम ने लगायी रोक औरंगाबाद नगर : निर्देश के बावजूद बैंक खाता का वांछित प्रतिवेदन नहीं उपलब्ध कराने के मामले में जिलाधिकारी कंवल तनुज ने 57 पदाधिकारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. डीएम ने कहा कि वित्त विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश के आलोक में भागलपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 11:24 AM
57 अधिकारियों के वेतन पर डीएम ने लगायी रोक
औरंगाबाद नगर : निर्देश के बावजूद बैंक खाता का वांछित प्रतिवेदन नहीं उपलब्ध कराने के मामले में जिलाधिकारी कंवल तनुज ने 57 पदाधिकारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. डीएम ने कहा कि वित्त विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश के आलोक में भागलपुर जिले में हुए जालसाजी व अवैध निकासी के मदेनजर जिले के संबंधित विभाग के व्ययन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया था कि अपने विभाग के सभी बैंक खातो का अद्यतन बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर नोडल पदाधिकारी के पास उपलब्ध कराये ,ताकि राशि शुद्धता की जांच कर विभाग को उपलब्ध कराया जाए.
बार-बार पदाधिकारियों को इमेल व पत्र के माध्यम से जानकारी दी गयी. बावजूद कोई पदाधिकारी अभी तक बैंक खाता का वांछित प्रतिवेदन नहीं उपलब्ध करा सके . इस पर 57 पदाधिकारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. वहीं निर्देश दिया है कि 29 अगस्त को योजना भवन में प्रतिवेदन के साथ उपस्थित हो नहीं तो विभागीय कार्रवाई हेतु विभाग को रिपोर्ट भेजी जायेगी.
इन पदाधिकारियों का वेतन हुआ बंद : जिला पशुपालन पदाधिकारी , जिला फाइनेंस पदाधिकारी, कोआपरेटिव बैंक प्रबंधक ,जिला सहकारिता पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता उच्च पथ, सहायक आयुक्त, कोषागार पदाधिकारी,डीएफओ ,रेफरल अस्पताल हसपुरा के चिकित्सा पदाधिकारी, जेल अधीक्षक दाउदनगर, एनएसीसी के कमांडेंट ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी औरंगाबाद, रफीगंज,दाउदनगर, ओबरा, देव,मदनपुर, बारुण, बीडीओ हसपुरा, दाउदनगर, अंचलाधिकारी दाउदनगर,अंचलाधिकारी हसपुरा,नगर पंचायत नवीनगर के कार्यपालक पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता सोन नहर,कार्यपालक अभियंता औरंगाबाद, नवीनगर, कार्यपालक अभियंता मोहम्मदगंज बराज, कार्यपालक अभियंता बटाने ,सीडीपीओ दाउदनगर,ओबरा,नवीनगर, कुटंबा सहित 57 पदाधिकारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version