दाउदनगर अनुमंडल : ओबरा के राजद विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा है कि राजद की महारैली ऐतिहासिक रही है, जिसके लिए वे इस विधानसभा क्षेत्र, औरंगाबाद जिला व बिहार की जनता के प्रति आभार प्रकट करते हैं.
2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में महागठबंधन कार्यकर्ता अभी से ही तन मन से लग जाएं व संगठन को सशक्त बनाने में जुट जाएं. सिंचाई विभाग के आइबी में आयोजित प्रेसवार्ता में विधायक ने कहा कि महारैली की सफलता के लिए राजद कार्यकर्ताओं के साथ साथ दलित,महादलित,अल्पसंख्यक,पिछड़ा,अतिपिछड़ा समेत वे तमाम लोग धन्यवाद के पात्र हैं,जिन्होंने महारैली में भाग लेकर इसे सफल बनाया.उन्होंने बकरीद की शुभकामना देते हुए शांति व भाईचारा के साथ त्योहार मनाने की अपील की.
राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि राजद नेता व कार्यकर्ता ओबरा विधानसभा क्षेत्र के गांव में प्रत्येक रविवार को जायेंगे और जनसमस्या सुन कर समाधान का हरसंभव प्रयास करेंगे. प्रत्येक बूथ पर 10 यूथ की टीमें बनायी जायेंगी.
राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज ने कहा कि रैली को लेकर युवाओं में जोश तो था ही,साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जनादेश का अपमान किये जाने के कारण आक्रोश भी था. इस मौके पर ओबरा राजद प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह भी उपस्थित थे.