कस्तूरबा स्कूल में बच्चियों से बनवाया जा रहा खाना

प्रमुख की जांच में खुलासा बारुण : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का मंगलवार को प्रखंड प्रमुख धनिकलाल मंडल, पंचायत समिति सदस्य रंजीत सिंह व बलजीत सिंह ने औचक निरीक्षण किया. इसमें काफी अनियमितता पायी गयी. विद्यालय के निरीक्षण के उपरांत एक बयान जारी कर प्रमुख ने बताया कि छोटी -छोटी बच्चियों से खाना बनवाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 10:19 AM
प्रमुख की जांच में खुलासा
बारुण : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का मंगलवार को प्रखंड प्रमुख धनिकलाल मंडल, पंचायत समिति सदस्य रंजीत सिंह व बलजीत सिंह ने औचक निरीक्षण किया. इसमें काफी अनियमितता पायी गयी.
विद्यालय के निरीक्षण के उपरांत एक बयान जारी कर प्रमुख ने बताया कि छोटी -छोटी बच्चियों से खाना बनवाया जाता है. रसोइया रहने के बावजूद खाना विद्यालय में पढ़नेवाली छात्राएं बनाती है. निरीक्षण के दौरान छात्रा विक्की कुमारी, प्रीति कुमारी, मधु कुमारी, पूजा कुमारी का खाना बनाने के दौरान हाथ व पैर जला हुआ पाया गया.
पूछताछ के दौरान बच्चों ने बताया कि खाना खुद से बनाना पड़ता है. कई बार तो भूखे ही सोना पड़ता है. नाश्ता नहीं मिलता और हमेशा माड़ -भात ही खाकर रहना पड़ता है. साथ ही रसोइया की शिकायत करने पर मारने पीटने की भी धमकी दी जाती है.
प्रमुख ने बताया कि जांच के दौरान ये भी पता चला कि शिक्षिकाओं का खाना अलग बनाता है और रात्रि में प्रहरी के अलावा कोई नहीं रुकता, जबकि वार्डेन को रात में ठहरना होता है. सभी छात्राओ के द्वारा की गयी शिकायत की वीडियोग्राफी करायी गयी है. वरीय अधिकारियों से दिखा कर कार्रवाई की जायेगी. वार्डेन गीता कुमारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि रसोइया द्वारा हमेशा मनमानी की जाती है. बिना सूचना दिए ही घर चली जाती है. इसकी शिकायत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से भी की है,लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.

Next Article

Exit mobile version