Advertisement
थाली पीट कर शिक्षकों ने किया सरकार का विरोध
कहा-सेवा शर्त के नाम पर गुमराह कर रही सरकार औरंगाबाद शहर : एक तरफ मंगलवार को पूरे जिले में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम की धूम रही, तो दूसरी तरफ बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने विरोध जताते हुए शहर में प्रदर्शन किया. कर्मा मोड़ स्थित संघ कार्यालय से थाली पीटते हुए निकले […]
कहा-सेवा शर्त के नाम पर गुमराह कर रही सरकार
औरंगाबाद शहर : एक तरफ मंगलवार को पूरे जिले में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम की धूम रही, तो दूसरी तरफ बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने विरोध जताते हुए शहर में प्रदर्शन किया.
कर्मा मोड़ स्थित संघ कार्यालय से थाली पीटते हुए निकले शिक्षक पुराना जीटी रोड होते हुए रमेश चौक पहुंचे, जहां शिक्षकों ने एक सभा की़ सभा को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह ने कहा कि पांच सितंबर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, लेकिन हम सभी शिक्षकों को राज्य सरकार ने निचले पायदान पर लाकर रख दिया है़ वर्ग एक से आठ तक के ढाई करोड़ बच्चे आज बिना किताब के पढ़ाई कर रहे हैं. राज्य के चार लाख नियोजित शिक्षकों को सेवा शर्त के नाम पर गुमराह किया जा रहा है.
पिछले चार महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. शिक्षकों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपा़ जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर शिक्षकों की समस्या को जल्द समाधान नहीं किया जाता है, तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा़ इस मौके पर जिला सचिव राजीव यादव, कैसर नवाब, बख्तियार फसीह समशी, जनेश्वर राम, राम सिंहासन सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement