सिविल कोर्ट के गेट से दिनदहाड़े बाइक की चोरी
पुलिस को चुनौती दे रहे बाइक चोर गिरोह औरंगाबाद नगर. बाइक चोर गिरोह के सदस्यों ने शहर के सबसे सुरक्षित व भीड़-भाड़वाला इलाका व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार के पास से एक बाइक की चोरी कर पुलिस को चुनौती दी है. मिली जानकारी के अनुसार जम्होर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी व दस्तावेजनवीस संजय […]
पुलिस को चुनौती दे रहे बाइक चोर गिरोह
औरंगाबाद नगर. बाइक चोर गिरोह के सदस्यों ने शहर के सबसे सुरक्षित व भीड़-भाड़वाला इलाका व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार के पास से एक बाइक की चोरी कर पुलिस को चुनौती दी है.
मिली जानकारी के अनुसार जम्होर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी व दस्तावेजनवीस संजय पासवान मंगलवार को न्यायालय में आये थे. व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार पर हीरो होंडा बाइक खड़ा कर न्यायालय परिसर में काम करने चले गये. जब दोपहर ढाई बजे कोर्ट परिसर के बाहर निकले तो उनकी बाइक गायब थी. आस-पास व जान-पहचानवाले लोगों से काफी खोजबीन किये, लेकिन कहीं अता-पता नहीं चल सका. इसके बाद घटना की सूचना नगर थाने को दी. पुलिस को बताया कि हीरो होंडा बाइक बीआर 26 एफ 8366 मेरे भाई नागेंद्र कुमार के नाम से है. बाइक लेकर न्यायालय में कार्य करने आए हुए थे.
इधर नगर थाना की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन करने में जुट गयी है. मामला चाहे जो भी हो चोरी व अपराध की घटना पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों को वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है. थानों द्वारा लगातार वाहन चेकिंग के बाद भी बाइक चोर गिरोह बाज नहीं आ रहे हैं.