Advertisement
सदर अनुमंडल के 14 पीडीएस डीलरों के लाइसेंस हुए रद्द
अनियमितता की िशकायत सही पाये जाने पर एसडीओ ने की कार्रवाई औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद अनुमंडल की 14 जन वितरण प्रणाली दुकानों को अनियमितता पाये जाने के बाद रद्द कर दिया गया है. यह कार्रवाई सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने की है. एसडीओ ने बताया कि रफीगंज प्रखंड में दुगुल पंचायत के डीलर अरुण […]
अनियमितता की िशकायत सही पाये जाने पर एसडीओ ने की कार्रवाई
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद अनुमंडल की 14 जन वितरण प्रणाली दुकानों को अनियमितता पाये जाने के बाद रद्द कर दिया गया है. यह कार्रवाई सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने की है.
एसडीओ ने बताया कि रफीगंज प्रखंड में दुगुल पंचायत के डीलर अरुण कुमार सिन्हा, औरंगाबाद में पोखरहा पंचायत के डीलर अलखदेव सिंह, बारुण प्रखंड में बारुण पंचायत के डीलर विश्वनाथ प्रसाद, देव प्रखंड में देव पंचायत के डीलर सीताराम पासवान, कुटुंबा प्रखंड में वर्मा पंचायत के डीलर अरविंद कुमार, नवीनगर प्रखंड में चंद्रगढ़ पंचायत के डीलर दिलीप कुमार, मदनपुर प्रखंड में बनिया पंचायत के डीलर श्याम नारायण भुइंया और नवीनगर प्रखंड में जयहिंद तेंदुआ पंचातय के डीलर महेश साव की दुकान को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद रद कर दी गयी है, जबकि नवीनगर प्रखंड के बसडीहा पंचायत के डीलर शंभु नारायण सिंह, नगर पंचायत नवीनगर के डीलर शिवपूजन दूबे, केश्वर राम रजक, उमेश प्रसाद सिंह व बारुण प्रखंड के काजीचक पंचायत के डीलर मदन कुमार सिंह तथा रफीगंज प्रखंड के गोडिहा पंचायत के डीलर उमेश प्रसाद सिंह की दुकान अनियमितता पाये जाने के बाद रद्द कर दी गयी है. ज्ञात हो कि उपभोक्ताओं की शिकायत पर रद्द किये गये सभी 14 जनवितरण प्रणाली दुकानों की जांच एसडीओ द्वारा की गयी थी.
जांच के दौरान भारी अनियमितता पाया गया था. उपभोक्ताओं की शिकायत और जांच के क्रम में मिले साक्ष्य के आधार पर दुकानों की अनुज्ञप्ति रद की गयी है. इधर, 14 दुकानें रद्द होने के बाद जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है. एसडीओ ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि उपभोक्ताओं को राशन-केरोसिन देने में डीलर अगर लापरवाही व अनियमितता बरतते हैं, तो उन पर भी कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement