भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता सुदर्शन यादव हुए सम्मानित
‘बदला’ फिल्म के रिलीज होने पर शहरवासियों ने जतायी खुशी औरंगाबाद शहर : मगध सम्राट व चर्चित भोजपुरी कलाकार सुदर्शन यादव के फिल्म ‘बदला’ शहर के गुप्ता सिनेमाघर में रिलीज होने के उपरांत शहरवासियों ने हर्ष जताया़ फिल्म के अभिनेता सुदर्शन यादव व सह कलाकार सनोज कुमार को शहरवासियों ने बुके देकर सम्मानित किया़ फिल्म […]
‘बदला’ फिल्म के रिलीज होने पर शहरवासियों ने जतायी खुशी
औरंगाबाद शहर : मगध सम्राट व चर्चित भोजपुरी कलाकार सुदर्शन यादव के फिल्म ‘बदला’ शहर के गुप्ता सिनेमाघर में रिलीज होने के उपरांत शहरवासियों ने हर्ष जताया़ फिल्म के अभिनेता सुदर्शन यादव व सह कलाकार सनोज कुमार को शहरवासियों ने बुके देकर सम्मानित किया़
फिल्म बदला का निर्माण बिहार के कलाकारों द्वारा ही किया गया है़ अभिनेता सुदर्शन यादव ने बताया कि फिल्म की शूटिंग बिहार के अलावे अन्य कई शहरों में की गयी है़ फिल्म का निर्माण वर्ष 2016 से प्रारंभ किया गया था जो लगभग एक वर्ष में पूरा हुआ़ फिल्म का उद्देश्य गरीबों पर हो रहे शोषण व अत्याचार से मुक्ति दिलाना है़ उन्होंने बताया कि फिल्म 28 जुलाई को ही एक साथ कई सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी़
आज भी दर्जनों सिनेमाघरों में फिल्म चल रही है़ इधर, शहरवासियों ने कलाकारों को सम्मानित करते हुए कहा कि बिहार के कलाकार द्वारा रिलीज फिल्म से हमलोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं़ हमलोग बडे-बडे शहरों के कलाकारों का नाम सुनते थे और उनके द्वारा निर्माण किये गये फिल्म को देखते थे, आज हमारे राज्य के ही कलाकार उस मुकाम तक पहुंच कर समाज में अच्छा संदेश दे रहे हैं़ इस मौके पर राजद प्रवक्ता डा रमेश यादव, युवा नेता उदय उज्जवल, जिप सदस्य अनिल यादव, दिलीप प्रसाद, नरेश यादव, पैक्स अध्यक्ष राजेश यादव, एसपी यादव आदि मौजूद थे़