अभियान चला कर बनाये जायेंगे नये वोटर

डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक 31 अक्तूबर तक है मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का मौका 30 नवंबर तक होगा दावा-आपत्ति का निष्पादन औरंगाबाद नगर : सोमवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने समाहरणालय स्थित योजना भवन में जिले के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम पर बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 10:34 AM
डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
31 अक्तूबर तक है मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का मौका
30 नवंबर तक होगा दावा-आपत्ति का निष्पादन
औरंगाबाद नगर : सोमवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने समाहरणालय स्थित योजना भवन में जिले के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम पर बैठक की गयी़
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि चार से 31 अक्तूबर तक जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं है और वे 18 वर्ष के हो गये हैं, तो वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं. इसके लिए सभी बूथों पर बीएलओ को प्रतिनियुक्त किया गया है़ दावा आपत्ति का निष्पादन 30 नवंबर को किया जायेगा़ मतदाता सूची का मुद्रण 26 दिसंबर को किया जायेगा़ प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलओ के अलावे पर्यवेक्षक की नियुक्ति की जायेगी़ 15 से 22 सितंबर तक प्रखंडवार बीएलओ व पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण दिया जायेगा़ यही नही प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष व शिकायत पंजी उपलब्ध कराया जायेगा़
वहीं जिले में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. 11 व 18 अक्तूबर को मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची के सत्यापन हेतु बीएलओ द्वारा पढ़ कर सुनाया जायेगा़ इस जिले में कुल 16 लाख 73 हजार 508 मतदाता हैं, जिनमें नौ लाख दो हजार चार सौ 65 पुरुष, सात लाख 70 हजार 984 महिला मतदाता व 59 अन्य हैं. इस जिले की जनसंख्या 28 लाख 98 हजार 328 है़ बैठक में उपविकास आयुक्त संजीव सिंह, अपर समाहर्ता रामअनुग्रह सिंह मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version