प्रेम प्रसंग से जुड़े हैं छात्रा की हत्या के तार!
रमता की सहेली के प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार आहर से मिली थी अरवल की रहनेवाली छात्रा रमता की लाश औरंगाबाद कार्यालय : अरवल जिले के करपी थाना के पीहड़ो गांव की छात्रा व पुलिस बहाली की तैयारी में जुटी रमता कुमारी की हत्या के मामले में हर दिन नये खुलासे हो रहे हैं. […]
रमता की सहेली के प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आहर से मिली थी अरवल की रहनेवाली छात्रा रमता की लाश
औरंगाबाद कार्यालय : अरवल जिले के करपी थाना के पीहड़ो गांव की छात्रा व पुलिस बहाली की तैयारी में जुटी रमता कुमारी की हत्या के मामले में हर दिन नये खुलासे हो रहे हैं. अब हत्या के बाद आत्महत्या और फिर प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है.
हालांकि पुलिस हत्या और आत्महत्या के बिंदु पर गंभीरता से छानबीन कर रही है. संभव है कि कुछ ही दिन में हत्या व आत्महत्या के राज से पर्दा उठा जायेगा. कल तक हत्या की बात कहने वाले रमता के परिजन अब आत्महत्या की बात कहने लगे हैं.
ऐसे में ऑनर किलिंग का भी मामला सामने आ सकता है. वैसे पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है. घर से निकलना और फिर सहेली से फोन पर बात न होना भी कहीं न कहीं साजिश की ओर इशारा करता है. हालांकि, प्रारंभिक जांच में दुष्कर्म के बाद अब प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. इस मामले में डिंडिर पंचायत के बघोई गांव के नीरज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
मंगलवार को हसपुरा थाना में औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्यप्रकाश व अरवल के पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा ने साझा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण प्रेम प्रसंग का मामला लगता है. मृतका की सहेली निहारिका के साथ नीरज नामक युवक का संबंध था. एक टुकड़ा टुकड़ा हो चुका पत्र प्रशासन को मिला है, जिस पत्र से यह प्रतीत होता है कि नीरज कुमार का तार किसी न किसी रूप से मृतका रमता कुमारी से जुड़ा हुआ था. मृतका के पिता ने भी स्वीकार किया है कि रमता का प्रेम प्रसंग रहा है.
नीरज के मोबाइल कॉल डिटेल्स से भी पता चला कि नीरज का प्रेम प्रसंग रहा है. नीरज को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावे अन्य बिंदुओं पर अनुसंधान जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और खुलासा होगा. प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ संजय कुमार, हसपुरा थानाध्यक्ष अरुण कुमार, देवकुंड थानाध्यक्ष पवन कुमार, एसआइ अनिल कुमार दुबे, रहमतुल्ला, सुनील कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.
ज्ञात हो कि पुलिस बहाली के लिए सहेलियों के साथ दौड़नेवाली रमता अचानक शनिवार की अहले सुबह दौड़ने जाने के क्रम में रास्ते से गायब हो गयी थी. रविवार को हसपुरा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर आहर से उसका शव बरामद किया गया था. शव को देखने से ही स्पष्ट हो रहा था कि हत्या के दौरान उसे जलाया गया था. पोस्टमार्टम के बाद एसपी ने बताया था कि डॉक्टरों से जो जानकारी मिली थी, उसके अनुसार हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया था.