थोक दुकान में हजारों की चोरी
तेल व िबस्कुट की दुकान को एक साल में दूसरी बार बनाया िनशाना दाउदनगर अनुमंडल : दाउदनगर पटना रोड स्थित रवि खाद भंडार सह श्री साईं इंटरप्राइजेज दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा हजारों रुपये की संपत्ति चुरा ली गयी. दुकानदार कन्हैया प्रसाद व रविरंजन कुमार सरसों तेल और बिस्कुट के थोक विक्रेता हैं. […]
तेल व िबस्कुट की दुकान को एक साल में दूसरी बार बनाया िनशाना
दाउदनगर अनुमंडल : दाउदनगर पटना रोड स्थित रवि खाद भंडार सह श्री साईं इंटरप्राइजेज दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा हजारों रुपये की संपत्ति चुरा ली गयी.
दुकानदार कन्हैया प्रसाद व रविरंजन कुमार सरसों तेल और बिस्कुट के थोक विक्रेता हैं. इन्होंने बताया कि सोमवार की देर शाम वे अपनी दुकान बंद कर घर चले गये थे. मंगलवार की सुबह दुकान खोलने पर चोरी की घटना का पता चला. चोरों ने दुकान के पीछे से प्रवेश कर ग्रिल तोड़ डाला और चोरी की घटना को अंजाम दिया. दुकान से करीब 50 हजार रुपये का समान और 1500 रुपये नकद चोरों ने चुरा लिये.
करीब 25-30 हजार रुपये का सामान भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. दुकान का समान जहां-तहां बिखेर दिया गया. दुकानदार का कहना था कि पूर्वाह्न करीब पौने 10 बजे ही पुलिस को सूचना दे दी गयी, लेकिन पुलिस जांच करने दोपहर में पहुंची. एक साल के भीतर इस दुकान में चोरी की यह दूसरी घटना है. सात नवंबर 2016 को भी चोरों ने इस दुकान में चोरी की थी.