जिउतिया लोकोत्सव नहीं होने से निराशा

दाउदनगर अनुमंडल. नगर पर्षद (पिछले साल तक नगर पंचायत) द्वारा दाउदनगर जिउतिया लोकोत्सव का आयोजन नहीं किये जाने से स्थानीय लोक कलाकारों में निराशा व्याप्त है. पिछले वर्ष नगर पंचायत ने जिउतिया लोकोत्सव की शुरुआत की थी. स्थानीय लोक कलाकार व विद्यार्थी क्लब के चंदन कुमार व प्रद्युम्न ने नगर पर्षद द्वारा इस वर्ष लोकोत्सव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2017 10:23 AM
दाउदनगर अनुमंडल. नगर पर्षद (पिछले साल तक नगर पंचायत) द्वारा दाउदनगर जिउतिया लोकोत्सव का आयोजन नहीं किये जाने से स्थानीय लोक कलाकारों में निराशा व्याप्त है. पिछले वर्ष नगर पंचायत ने जिउतिया लोकोत्सव की शुरुआत की थी.
स्थानीय लोक कलाकार व विद्यार्थी क्लब के चंदन कुमार व प्रद्युम्न ने नगर पर्षद द्वारा इस वर्ष लोकोत्सव का आयोजन नहीं होने के लिए राजनीति को जिम्मेदार ठहराया है. चंदन ने कहा कि जब पिछले वर्ष घोषणा हुई थी कि हर वर्ष यह आयोजन नपं द्वारा कराया जायेगा, तो फिर इस बार क्यों नहीं हुआ?
नपं बोर्ड नहीं था, तो सभी निवर्तमान वार्ड पार्षदों को रुचि लेनी चाहिए थी और हम सबों को मिल कर यह आयोजन कराना चाहिए था. इस तरह का आयोजन न होना दाउदनगर के कलाकारों का अपमान है. पिछले सफल आयोजन से सभी कलाकारों में एक नयी उमंग पैदा हुई थी. चंदन ने बताया कि पूर्व विधान परिषद सभापति से जब लोक कलाकारों ने नगर पर्षद द्वारा आयोजन नहीं होने की स्थिति पर बात की थी, तो उन्होंने 10 सितंबर तक फंड की व्यवस्था की बात की थी. इससे सभी में आशा की किरण नजर आयी थी, लेकिन यह प्रयास सफल नहीं हो सका.

Next Article

Exit mobile version