22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्रतियों ने संतान के लिए मांगी लंबी उम्र

दाउदनगर अनुमंडल : दाउदनगर में जीवितपुत्रिका व्रत बुधवार को आस्था व परंपरापूर्वक मनाया गया. पारंपरिक तौर पर हर जगह पूजा-अर्चना होती है. दाउदनगर शहर में चारों चौकों पर व्रत करनेवाली तमाम महिलाएं सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना कर भगवान जिमूतवाहन से अपने संतान के दीर्घायु होने की मंगल कामना की. ब्राह्मणों से भगवान जिमूतवाहन व चिल्हो-सियार […]

दाउदनगर अनुमंडल : दाउदनगर में जीवितपुत्रिका व्रत बुधवार को आस्था व परंपरापूर्वक मनाया गया. पारंपरिक तौर पर हर जगह पूजा-अर्चना होती है. दाउदनगर शहर में चारों चौकों पर व्रत करनेवाली तमाम महिलाएं सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना कर भगवान जिमूतवाहन से अपने संतान के दीर्घायु होने की मंगल कामना की.
ब्राह्मणों से भगवान जिमूतवाहन व चिल्हो-सियार की कथा सुनी. दाउदनगर शहर में पटवा टोली इमली तल, कसेरा टोली, पुराना शहर और बाजार में भगवान जिमूतवाहन के मंदिर बने हैं. व्रती महिलाओं ने निर्जला उपवास रख कर इन मंदिरों समक्ष पूजन सामग्री के साथ पहुंच कर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की. देर रात तक पूजा करने के लिए व्रती महिलाओं की काफी भीड़ लगी रही.
इन मंदिरों से संबद्ध संस्थाओं ने इन चौकों पर प्रकाश, ध्वनि के साथ सजावट और शेड की व्यवस्था की है. जिउतिया व्रत को लेकर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक-चौबंद दिखी. थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि चिह्नित आवश्यक स्थानों पर पुलिस बल तैनात किये गये हैं. इनके साथ मजिस्ट्रेट भी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. चौकों पर महिला पुलिस बल भी तैनात किये गये हैं. पुलिस द्वारा सघन गश्ती भी की जा रही है.
टैली क्लासेस ने बढ़ाया हाथ : शहर के टैली क्लासेस ने नकल प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हाथ आगे बढ़ाते हुए विभिन्न आयोजन समितियों को अपने स्तर से भी पुरस्कार उपलब्ध कराया है. संस्था से जुड़े आशीष कुमार ने बताया कि विद्यार्थी चेतना परिषद को 101 मेडल और एक कप, ज्ञान दीप समिति को 101 मेडल और एक कप तथा एकता संघ समिति, पुराना शहर को 51 मेडल और एक कप देकर नकल प्रतिभागियों को उत्साहित करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें