11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुर अनुकूलचंद्र के भंडारे में उमड़े श्रद्धालु

विराटपुर मुहल्ले में धूमधाम से मनाया गया 130वां जन्मोत्सव औरंगाबाद सदर : सत्संग विहार, औरंगाबाद द्वारा श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 130वां जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया. शहर के विराटपुर मोहल्ले में सत्संग विहार केंद्र द्वारा शनिवार को आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम में दूर-दूर से लोग शामिल होने पहुंचे. जन्मोत्सव को लेकर भजन […]

विराटपुर मुहल्ले में धूमधाम से मनाया गया 130वां जन्मोत्सव
औरंगाबाद सदर : सत्संग विहार, औरंगाबाद द्वारा श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 130वां जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया. शहर के विराटपुर मोहल्ले में सत्संग विहार केंद्र द्वारा शनिवार को आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम में दूर-दूर से लोग शामिल होने पहुंचे.
जन्मोत्सव को लेकर भजन संध्या और आनंद बाजार भंडारे का भी आयोजन सामूहिक तौर पर किया गया. इसमें सैकड़ों लोग उत्साह के साथ शामिल हुए. ठाकुर के दर्शन के लिए नगर पर्षद के मुख्य पार्षद उदय गुप्ता, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि सतीश कुमार सिंह व सशक्त स्थायी समिति सदस्य सह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राज किरण तिवारी और सिंटू मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया.
जन्मोत्सव के अवसर पर स्थानीय रित्विक रघुवंश पांडे व ऋत्विक शैलेंद्र कुमार द्वारा ठाकुर के वचनों से लोगों को परिचित कराया गया. रित्विकों ने कहा कि श्री श्री ठाकुर अनुकुलचंद्र जी ने संसार के उत्थान के लिए जो-जो कहा उन वाणियों को संग्रहित कर विभिन्न भाषाओं में प्रकाशित करने का काम देव घर आश्रम ने किया. श्री श्रीठाकुर के हिंदी, बांग्ला, ओड़िया, इंग्लिश व अन्य भाषाओं में लगभग 110 किताबें प्रकाशित हैं. श्री श्री ठाकुर की वाणियों का दुर्लभ संग्रह विभिन्न पुस्तकों के रूप में सत्संग में प्रकाशित हो चुके हैं.
उन्होंने कहा कि विश्वव्यापी लोककल्याण के प्रचेस्ता श्री श्री ठाकुर ने विनाश के कगार पर खड़ी दुनिया में प्रेम करुणा का ऐसा महाशस्त्र चलाया है, जहां उनके असंख्य अनुयायी बासुदेव कुटुंबकम के महाभाव में एक सुंदर, स्थिर, शांतिप्रद जीवन जीते हुए प्रेम राज्य में समाहित हो रहे हैं.
इस अवसर पर दीक्षा दिवस भी आयोजित की गयी, जिसमें दर्जनों लोगों को दीक्षा दी गयी. जन्मोत्सव में महिला अनुयायियों ने जम कर भजन-कीर्तन किये. जन्मोत्सव में सत्संग विहार केंद्र के संचालक दिलीप कुमार सिंह, कार्यकर्ता शशिभूषण सहाय, विनोद कुमार मेहता, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, बसंत पाठक, अशोक कुमार गुप्ता, रामपूजन चौधरी, हीरालाल चौधरी, गीता गुप्ता, हेमलता सिन्हा, लक्ष्मी सहाय, कांति देवी, चैती देवी, गीता सिन्हा, अंदीप कुमार, सुशांत कुमार आिद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें